अमेरिका की संसद में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ बुधवार को महाभियोग प्रस्ताव लाया गया। हालांकि रिपब्लिकन यह साबित कर पाने में पूरी तरह से विफल रहे कि राष्ट्रपति को अपने परिवार के व्यापारिक सौदों से वित्तीय लाभ हुआ। संसद के अंदर मतदान हुआ और बाइडेन 221-212 के अंतर से अपनी सरकार बचाने में सफल रहे।
दरअसल यह मतदान राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ उनके बेटे हंटर बाइडेन के विवादास्पद अंतरराष्ट्रीय सौदों के आधार पर किया गया। उधर बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट्स ने इस कदम को पूरी तरह से राजनीतिक बताया है। इससे पहले जो बाइडेन के बेटे हंटर ने संसद में बंद दरवाजे अंदर इस वोटिंग का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि वो बंद कमरे में कोई गवाही नहीं देंगे। हंटर ने कहा कि वो जनता को खुले में अपने बयान देंगे। हंटर का कहना था कहा कि वो खुले मंच पर रिपब्लिकन की आधारहीन जांच का जबाव देगें, ताकि पूरा अमेरिका ये झूठ देखे। हालांकि, रिपब्लिकन्स ने इसका कड़ा विरोध किया।
इसे भी पढ़ें: फ्रांस: सबसे बड़े मुस्लिम स्कूल पर बड़ी कार्रवाई, सरकार ने बंद कर दी फंडिंग
बता दें कि हंटर बाइडेन को अब बंदूक और टैक्स के आरोपों पर दो संघीय अभियोगों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने महाभियोग पर बयान देते हुए इसे रिपब्लिकन का “निराधार महाभियोग स्टंट” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि रिपब्लिकन अमेरिकी लोगों के मुख्य मुद्दों से बच रहे हैं। अमेरिकियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करने के बजाया रिपब्लिकन्स मुझ पर हमला कर रहे हैं। बाइडेन ने कहा कि जो जरूरी काम करने की जरूरत है उस पर अपना काम करने के बजाय वे इस आधारहीन राजनीतिक स्टंट पर समय बर्बाद करना पसंद कर रहे हैं, जिसे कांग्रेस में रिपब्लिकन भी स्वीकार करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel-Hamar War: “अल्लाह” के कहर से नहीं बचेगा इजरायल, ये कहते हुए जमीन पर गिर पड़े तुर्किए के सांसद
व्हाइट्स ने इस मामले में तर्क दिया कि महाभियोग जांच से रिपब्लिकन को सम्मन जारी करने और अदालत में अपनी जांच का बचाव करने की अधिक शक्ति मिलेगी। हाउस रिपब्लिकन के सम्मन गलत हैं क्योंकि पूर्ण सदन ने कभी भी जांच को अधिकृत करने के लिए मतदान नहीं किया, लेकिन बुधवार को एक सफल वोट के साथ उस तर्क को अमान्य किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ