नई दिल्ली । भगवान रामजी की नगरी अयोध्या देशभर के लोगों और विशेषकर सनातन प्रेमियों के लिए महान आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृति महत्व है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह की प्राण-प्रतिष्ठा और मंदिर के अभिषेक के लिए सोमवार, 22 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
वहीं नवनिर्माण मंदिर में पूजा के लिए पुजारियों का चयन किया गया है। इस बीच, सोशल मीडिया पर खबर तेजी से फैली कि मोहित पाण्डेय को मुख्य पुजारी के तौर पर चुना गया है। जैसे ही मुख्य पुजारी के तौर पर मोहित पाण्डेय का नाम सोशल मीडिया में आया तब से लगातार टारगेट कर के उनके खिलाफ घृणा अभियान चलाया जा रहा है। कुछ ट्विटर हैंडल्स मोहित पाण्डेय के नाम पर फर्जी अश्लील फोटो वायरल कर रहे हैं। फर्जी फोटो वायरल करने वालों में मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कुख्यात कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता भी शामिल है।
गुजरात कॉन्ग्रेस के अनुसूचित मोर्चा के मुखिया हितेंद्र पिठादिया ने हिंदू-घृणा दिखाते हुए राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पांडे की ‘गंदी’ और फर्जी फोटो ट्विटर पर शेयर की। कांग्रेसी नेता द्वारा किए गए फर्जी ट्वीट में एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में है। जिसको लेकर हितेंद्र ने दावा किया कि यह व्यक्ति नवनियुक्त पुजारी मोहित पांडे हैं।
कांग्रेसी नेता हितेंद्र ने आपत्तिजनक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- “इसको अयोध्या राम मंदिर का पुजारी बना रहे हैं?” दरअसल हितेंद्र द्वारा डाले गए फर्जी अश्लील फोटो में माथे पर तिलक और चन्दन लगाए हुए एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालात में है। वहीं एक अन्य फोटो में वही दूसरे फोटो में दोनों एक दूसरे से चिपके हुए दिखाई दे रहे है।
सोशल मीडिया में इस फोटो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस फर्जी ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता हितेंद्र को उनके ही त्व्वेत के रिप्लाई में क्लास लगाना शुरू कर दी। साथ ही यूपी पुलिस को टैग करते हुए कांग्रेसी नेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग करना शुरू कर दिया।
वहीं इस फोटो को अन्य कई हैंडल भी नवनिर्मित राम मंदिर और हिन्दुओं को ठेस पहुँचाने के लिए लगातार ट्वीट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिंदू-घृणा से सने अन्य कुछ हैंडलों ने भी इसी झूठ को अलग अलग शब्दावली के साथ परोसने के काम किया। जिस फोटो के जरिए राममंदिर और उसके पुजारी को बदनाम करने का प्रयास किया गया वह इतना अश्लील है की हम उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी नहीं लगा सकते।
वहीं लोगों ने जब इस मामले को लेकर यूपी पुलिस को टैग किया तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे का फर्जी अश्लील वीडियो प्रसारित करने के आरोप में कांग्रेस नेता हितेंद्र पीठडीया को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने कांग्रेस नेता को अहमदाबाद के वेजलपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने फिलहाल कांग्रेस नेता को शाही बाग में रखा है।
टिप्पणियाँ