उत्तर प्रदेश में हाथरस में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में छात्र ने राम-राम बोल दिया तो टीचर भड़क गया और छात्र को फटकार लगा दी। जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है। वहीं, स्कूल प्रबंधन सभी आरोपों से इनकार कर रहा है।
आज तक में छपी खबर के मुताबिक मामला हाथरस में कोतवाली चदपा क्षेत्र के परसारा गांव स्थित सायरा मंसूर पब्लिक स्कूल का है। वहां पढ़ने वाले एक छात्र को राम-राम बोलने पर टीचर ने फटकार लगाते हुए राम बोलने पर रोक लगा दिया। इसके विरोध में हिंदू संगठन के सैकड़ों लोग स्कूल के बाहर पहुंच गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। फिर स्कूल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी स्कूल पहुंच गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में राम नाम बोलने और तिलक लगाकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। इस मामले में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने एक जांच कमेटी गठित की है। कमेटी में एसडीएम समेत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं, दो दिन के अंदर यह कमेटी अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। इधर स्कूल के प्रबंधक सलमान किदवई ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर को हटा दिया है।
टिप्पणियाँ