इस्राएल—हमास युद्ध का एक हैरान करने वाला आयाम सामने आया है। मुस्लिम देशों ने अपने यहूदी इस्राएल विरोध हमास जैसे आतंकवादी के प्रति एकजुटता दिखाते हुए एक कंपनी को जबरदस्त आर्थिक चोट दी है। मुस्लिम देशों ने उस कंपनी का बहिष्कार क्या किया, उसे अरबों डॉलर का चूना लग गया। कंपनी घाटे में आ गई है।
दो महीने से जारी इस्राएल-हमास युद्ध के बीच स्टारबक्स कंपनी के विरुद्ध मुस्लिम देशों में ऐसा दुष्प्रचार किया गया कि वहां लोगों ने इस कंपनी की चीजें लेना बंद कर दिया या जबरिया करवा दिया गया कि कंपनी को सीधे सीधे 11 अरब डॉलर घाटे में आ गई। वर्तमान आकंड़ों के अनुसार, कंपनी की कीमत में 9.4 प्रतिशत कमी आई है।
दरअसल स्टारबक्स ने 7 अक्तूबर को इस्राएल के हमास की कमर तोड़ने की शुरुआत में अपने एक सोशल मीडिया वक्तव्य से इस्राएल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था। बस, इस्लामवादी उसकी इस बात से चिढ़ गए और उनका दुष्प्रचार नेटवर्क सक्रिय हो गया। प्रत्येक मुस्लिम देश में खबर कर दी गई कि स्टारबक्स से कुछ नहीं खरीदना है। विभिन्न मुस्लिम देशों में इसकी दुकानों पर तोड़फोड़ भी की गई, कंपनी को लानतें भेजते पोस्टर चिपकाए गए। इसका असर यह पड़ा कि मुसलमानों ने स्टारबक्स से परहेज करना शुरू कर दिया और कंपनी की बिक्रि लगातार घटती गई।
मुस्लिम देशों ने अन्य कई पश्चिमी कंपनियों को भी अपनी नफरत के निशाने पर लिया हुआ है। इनमें से ही एक है मैक्डोनाल्ड। इस कंपनी की दुकानों पर भी हमले किए गए, उन्हें बंद कराया गया। मैक्डोनाल्ड ने भी एक वक्तव्य जारी करके कहा था कि वह मोर्चे पर उतरे इस्राएली सैनिकों के लिए 5000 फूड पैकेट मुफ्त देगी। बस इस्लामवादियों और फिलिस्तीन के समर्थकों ने इस कंपनी का भी बहिष्कार करना शुरू कर दिया।
इस्राएल-हमास युद्ध में खुलकर आतंकवादी संगठन हमास के पक्ष में उतरे मुस्लिम देशों ने अन्य कई पश्चिमी कंपनियों को भी अपनी नफरत के निशाने पर लिया हुआ है। इनमें से ही एक है मैक्डोनाल्ड। इस कंपनी की दुकानों पर भी हमले किए गए, उन्हें बंद कराया गया। मैक्डोनाल्ड ने भी एक वक्तव्य जारी करके कहा था कि वह मोर्चे पर उतरे इस्राएली सैनिकों के लिए 5000 फूड पैकेट मुफ्त देगी। बस इस्लामवादियों और फिलिस्तीन के समर्थकों ने इस कंपनी का भी बहिष्कार करना शुरू कर दिया।
विरोध देखकर मैक्डोनाल्ड ने नुकसान की भरपाई करने की गरज से एक अन्य बयान जारी करके पहले वाले बयान के लिए माफी मांग ली, लेकिन अभी भी विरोध जारी है। मुस्लिम देशों के लोग पश्चिम, खासकर अमेरिका से चिढ़े हुए हैं, क्योंकि वह इस्राएल के पक्ष में खड़ा देखा जा रहा है।
स्टारबक्स पर मुसीबत ऐसी बरपी है कि कंपनी के शेयर नीचे आ गिरे हैं। हाल में इसके शेयरों की कीमत में 8.96 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह से ही इसे 11 अरब डॉलर के नुकसान का आकलन किया गया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में 12 सत्रों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। बताते हैं यह गिरावट कंपनी के सार्वजनिक पटल पर उतरने के बाद से सबसे ज्यादा है। विशेषज्ञ इसे कंपनी की आर्थिक सेहत के लिए बड़ा आघात मान रहे हैं।
स्टारबक्स के अलावा मैक्डोनाल्ड तथा बर्गर किंग सरीखी कंपनियों को लेकर भी मुस्लिम देशों में बहिष्कार का आह्वान किया हुआ है। इन कंपनियों को ‘फिलिस्तीन विरोधी’ बताकर मुसलमानों को इनके उत्पादों को न खरीदने को कहा गया है।
टिप्पणियाँ