नई दिल्ली। सूर्य के अध्ययन के लिए लॉन्च किए गए आदित्य एल-1 को लेकर एक और अच्छी खबर आई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सूर्य मिशन आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान पर लगे सन अल्ट्रा वायलट इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT) ने सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है।
एसयूआईटी ने विभिन्न वैज्ञानिक फिल्टरों का उपयोग करके सूर्य के फोटोस्फीयर यानी बाहरी परत और क्रोमोस्फीयर यानी मध्यपरत की तस्वीरों को कैद किया है। इसरो ने शुक्रवार को एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि 20 नवंबर को आदित्य एल-1 का एसयूआईटी पेलोड चालू किया गया। इस पेलोड में लगे टेलीस्कोप ने 6 दिसंबर को 11 अलग-अलग फिल्टर के साथ सूर्य की पहली प्रकाश विज्ञान तस्वीरें लीं। इनका अध्ययन वेधशाला में किया जा रहा है।
Aditya-L1 Mission:
The SUIT payload captures full-disk images of the Sun in near ultraviolet wavelengthsThe images include the first-ever full-disk representations of the Sun in wavelengths ranging from 200 to 400 nm.
They provide pioneering insights into the intricate details… pic.twitter.com/YBAYJ3YkUy
— ISRO (@isro) December 8, 2023
क्या-क्या स्टडी करेगा आदित्य-L1
आदित्य-एल1 भारत का पहला सोलर मिशन है। जानकारों के मुताबिक यह सूर्य मिशन सूरज के जुड़े कई रहस्यों को उजागर करने के लिए काम करेगा। आदित्य-L1 यह पता लगाएगा कि सौर तूफानों के आने की वजह क्या है और सौर लहरों और उनका धरती के वायुमंडल पर क्या असर पड़ता है। इसके अलावा सूरज से निकलने वाली गर्मी और गर्म हवाओं की स्टडी करेगा। वायुमंडल को समझने का प्रयास करेगा। बता दें कि ISRO ने सूर्य मिशन यानी Aditya-L1 को दो सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य-L1 मिशन को 11:50 बजे सफलता पूर्वक लॉन्च किया था।
टिप्पणियाँ