Uttrakhand News : हरिद्वार में है पौराणिक सती कुंड, जिसकी सुध लेने जा रही है सरकार

Published by
दिनेश मानसेरा

हरिद्वार। माँ भगवती के 52 सिद्वपीठों का उद्गम स्थल कहे जाने वाला भगवान शिव के ससुर राजा दक्ष की नगरी कनखल में स्थित सती कुंड एक बार पुनः अपनी भव्यता दिव्यता के लिए दुनियाभर में जाना पहचाना व पूजा जाएगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार को बड़ी सौगत देते हुए पौराणिक सती कुंड के जीर्णोद्धार की घोषणा की है। जहां इस घोषणा से कनखल हरिद्वार वासियों में खुशी की लहर है। वहीं सती कुंड (जिसमें सती मां ने आत्मदाह किया था) के जीर्णोद्धार से तीर्थाटन को भी बढ़वा मिलेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा आरती करने पहुंचे तो उन्होंने डीएम हरिद्वार धीराज गर्व्याल को बुलाकर निर्देशित किया कि सती कुंड का काम तुरंत शुरू किया जाए और ऐसी धार्मिक व्यवस्था बनाई जाए कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और वे यादगार भक्ति संदेश लेकर जाएं।

Share
Leave a Comment