पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के तहत मिजोरम में हुई वोटिंग का रिजल्ट आज आएगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को ही वोटिंग हुई थी। इलेक्शन का रिजल्ट यहां भी 3 दिसंबर को ही आने वाला था, लेकिन अंतिम समय में इसे बदलकर 4 दिसंबर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: दतिया: कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों ने भाजपा नेताओं पर फेंकी धूल, हुड़दंग और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग
यहां सत्ता में एमएनएफ की सरकार है। प्रदेश में इस बार शुरू से ही 74 वर्षीय पूर्व आईपीएस अधिकारी “लालदुहोमा” के नेतृत्व वाली ZPM (ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट) के पक्ष में ज़बर्दस्त लहर देखी जा रही है। एक्जिट पोल्स के सर्वे में सीएम जोरामथंगा और उनकी पार्टी MNF के खिलाफ बहुत तगड़ी सत्ता विरोधी लहर देखी जा रही है। यहां ZPM अच्छी स्थिति में फिलहाल दिख रही है। इस पार्टी का जन्म दिल्ली में AAP जैसी घटना की ही तरह एक आंदोलन से हुआ था। जहां इसके अधिकांश उम्मीदवार युवा हैं और 50 वर्ष से कम उम्र हैं। वे शहरी क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं। सर्वे के मुताबिक ZPM के मिजोरम पर जीत हासिल करने की संभावना है।
हालांकि, तीन राज्यों के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सारे एक्जिट पोल्स के आंकड़ों को ध्वस्त कर जिस तरह से बीजेपी ने जिस तरह से ऐतिहासिक जीत हासिल की है। उससे ये सिद्ध होता है कि एक्जिट पोल्स भी बदलते हैं।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत की ओर भाजपा, निराश हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता
गौरतलब है कि चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना को वोटों की गिनती 3 दिसंबर को हुई। इसमें एक्जिट पोल्स के सारे आंकड़ों को ध्वस्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने तीनों ही राज्यों में जबरदस्त जीत हासिल की। छत्तीसगढ़ में तो ये हाल था कि कोई भी ये नहीं मान सकता था कि प्रदेश में बीजेपी जीतेगी, लेकिन पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की। इसके अलावा तेलंगाना में कभी एक सीट पाने वाली बीजेपी दहाई के आंकड़े तक पहुंच गई।
टिप्पणियाँ