पाकिस्तान की लाहौर पुलिस ने एक हैरान करने वाली जानकारी साझा की है। बताया गया है कि लाहौर में भारत से पाकिस्तान गए एक सिख परिवार लूट का शिकार बना है। इस परिवार को पुलिस की वर्दी पहनकर आए लुटेरों ने सरेआम लूट लिया।
गुरुपर्व के अवसर पर भारत से करीब 3 हजार सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान गए हुए हैं। उनमें से ही एक परिवार परसों लुटेरों का शिकार बन गया। हालांकि स्थानीय पुलिस ने लुटेरों को जल्दी ही पकड़ने का भरोसा दिलाया है लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है।
लाहौर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी है। यहीं पर एक बाजार में भारत से तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान गए कंवलजीत सिंह के परिवार को लुटा गया था। स्थानीय पुलिस के बताया कि लुटेरे पुलिस की वर्दी पहने थे। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। कंवल जीत सिंह और उनका परिवार गुरुद्वारा ननकाना साहिब में गुरुपर्व के उत्सव से वापस आ रहा था जिस वक्त लुटेरों ने उनसे उनके जेवर और नकदी छीन ली।
घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे से लौटते वक्त कंवलजीत सिंह का परिवार बजार से कुछ खरीदारी करने के लिए लाहौर में गुलबर्ग की लिबर्टी मार्केट गया था। कंवलजीत का परिवार एक दुकान पर पहुंचा ही था तभी पुलिस के वेष में दो लुटेरे वहां आए और उन्हें रोककर, बंदूक दिखाते हुए धमकाने लगा। डरे—सहमे परिवार ने उनके मांगने पर नकद रुपए और जेवरात आगे कर दिये।
सिख परिवार ने जानकारी दी है कि उनसे लुटेरे भारतीय मुद्रा में 2,50,000 रुपये, पाकिस्तानी मुद्रा में 1 लाख 50,000 रुपए तथा कुछ जेवरात लूटकर ले गए हैं। पुलिस ने आगे बताया कि बड़े अधिकारियों ने उस पीड़ित सिख परिवार से बात की है और इस संबंध में पूरी मदद करने और लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ने का वायदा किया है।
इस घटना को लेकर पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री का कार्यालय भी सक्रिय हुआ है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने भारतीय सिख परिवार के साथ हुई इस घटना को गंभीरता से लिया है और लाहौर पुलिस से इस बारे में पूरी रिपोर्ट तलब की है।
पुलिस को सिख परिवार ने जानकारी दी है कि उनसे लुटेरे भारतीय मुद्रा में 2,50,000 रुपये, पाकिस्तानी मुद्रा में 1 लाख 50,000 रुपए तथा कुछ जेवरात लूटकर ले गए हैं। पुलिस ने आगे बताया कि पुलिस के बड़े अधिकारियों ने उस पीड़ित सिख परिवार से बात की है और इस संबंध में पूरी मदद करने और लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ने का वायदा किया है। सिख परिवार को भरोसा दिया गया है कि उनके पूरे नुकसान की प्रशासन की ओर से भरपाई कर दी जाएगी।
इस घटना को लेकर पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री का कार्यालय भी सक्रिय हुआ है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने भारतीय सिख परिवार के साथ हुई इस घटना को गंभीरता से लिया है और लाहौर पुलिस से इस बारे में पूरी रिपोर्ट तलब की है।
मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने पुलिस से कहा है कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज देखकर अपराधियों को जितना जल्दी हो, गिरफ्तार किया जाए। मुख्यमंत्री ने माना कि यह घटना सुरक्षा में लापरवाही की तरफ इशारा करती है। उनके अनुसार, लापरवाही की वजह से हुए इस मामले पर फौरन कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के जिम्मेदार पुलिस वालों के विरुद्ध भी फौरन कार्रवाई होनी चाहिए।
टिप्पणियाँ