विश्व के सुप्रसिद्ध उद्योगपति टेस्ला कंपनी के स्वामी एलन मस्क इन दिनों नकारात्मक और सकारात्मक, दोनों प्रकार से चर्चा में हैं। विशेष रूप से इस्राएल और हमास के बीच चली रहे युद्ध के संदर्भ में उनकी टिप्पणियां और ट्वीट खासे विवादित रहे हैं। लेकिन उनकी ताजा टिप्पणी काफी चर्चा में है जिसमें मस्क ने फिलिस्तीन में कट्टरपंथ के खात्मे के लिए इस्राएल की कार्रवाई को सही ठहराया है। यह टिप्पणी उन्होंने इस्राएल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भेंट करते वक्त की थी।
एक महीने से अधिक समय से जारी इस्राएल और हमास के बीच युद्ध में फिलहाल छह दिन का संघर्षविराम चल रहा है, जो अभी तक की जानकारी के अनुसार कल तक रहने वाला है। इस युद्ध को लेकर विश्व भर के प्रमुख लोगों ने अपने अपने विचार रखे हैं। एलन मस्क का इसी संदर्भ में दो दिन पहले किया एक ट्वीट काफी विवादित हुआ था जिसमें यहूदी समुदाय के प्रति उनकी विरोधी सोच झलकी थी। उनकी उस टिप्पणी का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी विरोध किया था।
दरअसल विवाद एक ट्विटर यूजर की एक पोस्ट से शुरू हुआ था। उसमें यूजर ने लिखा था कि ‘यहूदी लोग गोरों के प्रति नफरत को उकसा रहे हैं’। उस व्यक्ति की इसी पोस्ट पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया लिखी कि ‘असली सच बोला है आपने।’ बस, मस्क की इसी टिप्पणी पर तूफान मच गया। सोशल मीडिया पर मस्क के बयान को लेकर गुस्सा जताया जाने लगा। वह बयान बेशक यहूदी विरोध को उकसाने वाला माना गया। हालत यह हो गई कि हॉलीवुड की बड़ी दिग्दर्शक कंपनियों वॉल्ट डिज़नी तथा वार्नर ब्रदर्स और डिस्कवरी आदि ने ‘एक्स’ को दिए जा रहे अपने अपने विज्ञापनों पर रोक लगा दी।
संघर्षविराम से इतर इस्राएल के सशस्त्र बल ने घोषणा की हुई है कि युद्ध इस अल्पविराम के बाद फिर उसी भीषणता से जारी रहेगा और हमास को खत्म करने के अपने तय मकसद को पाने से पहले नहीं रुकेगा। नेतन्याहू खुद इस बारे में बयान दे चुके हैं कि इस्राएल आतंकवादी संगठन को खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगा।
लेकिन कल इस्राएल में नेतन्याहू से मिले मस्क के सुर कुछ अलग थे। इस युद्ध में उनका यह कहना कि कट्टरपंथ का खात्मा होना चाहिए, आतंकी संगठन हमास की ओर इशारा ही था। प्रधानमंत्री नेतन्याहू से अपनी भेंट में मस्क ने इस युद्ध में इस्राएल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
इतना ही नहीं, मस्क ने एक कदम आगे जाते हुए यह भी कहा कि इस्राएल—हमास युद्ध के खत्म होने पर वे गाजा को फिर से उसके पैरों पर खड़े करने में मदद करने के इच्छुक हैं। पर उसके लिए, उनके हिसाब से, फिलिस्तीन के पूरे क्षेत्र को कट्टरपंथी ताकतों के चंगुल से आजाद कराना बहुत जरूरी है।
नेतन्याहू के साथ मस्क ने उस किबुत्ज कफर अजा का भी दौरा किया जहां हमास ने 7 अक्तूबर को हमला बोलकर नरसंहार रचाया था। इस संबंध में नेतन्याहू ने एक्स पर एक फोटो साझा की और साथ में लिखा, ‘मैं एलन मस्क के साथ किबुत्ज कफर अजा गया जिससे कि उन्हें हमास के इंसानियत के प्रति किए गए अपराधों को नजदीक से दिखा सकूं।’
आज इस्राएल—हमास युद्ध में कतर की मध्यस्थता में समझौते के तहत हुए संघर्षविराम का पांचवा दिन है। यह संघर्षविराम कल तक चलेगा। समझौते के अंतर्गत इस्राएल की जेलों में कैद फिलिस्तीनी लोगों को छोड़ा जा रहा है तो इधर हमास द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की भी रिहाई हुई है। संघर्षविराम से इतर इस्राएल के सशस्त्र बल ने घोषणा की हुई है कि युद्ध इस अल्पविराम के बाद फिर उसी भीषणता से जारी रहेगा और हमास को खत्म करने के अपने तय मकसद को पाने से पहले नहीं रुकेगा। नेतन्याहू खुद इस बारे में बयान दे चुके हैं कि इस्राएल आतंकवादी संगठन को खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगा।
टिप्पणियाँ