गुजरात में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है। दाहोद में 3 और भरूच में 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा अहमदाबाद, साबरकांठा, खेड़ा, पंचमहल, बोटाद, मेहसाणा, सुरेंद्रनगर और अमरेली में 1-1 लोगों के मौत की खबर है। अमरेली में भी बिजली की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली से अब तक 39 जानवरों की भी मौत हो चुकी है। राज्य के 229 तालुका में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश हुई है। 65 तालुकों में 1 इंच से 4.4 इंच तक बारिश हुई है। सुरेंद्रनगर के तालुका में सबसे ज्यादा 4 इंच बारिश हुई है। सूरत शहर में साढ़े तीन इंच, भाभर और राधनपुर में ढाई इंच बारिश हुई।
सौराष्ट्र में सबसे ज्यादा बारिश
सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात समेत पूरे राज्य में बेमौसम बारिश हुई है। सौराष्ट्र के हिस्सों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां राजकोट जिले में जमकर ओले भी गिरे हैं। इस बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। बता दें कि इस साल सौराष्ट्र में आए बिपरजॉय चक्रवात से भी काफी नुकसान हुआ था। आज भी धारी, अमरेली, जूनागढ़, सावरकुंडला में बारिश हुई है। इस बारिश के कारण किसानों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी है।
टिप्पणियाँ