नीदरलैंड के चुनावों में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले गीर्ट वाइल्डर्स ने देश का पीएम बनने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि 2-3 दिनों के भीतर ही वो इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। गीर्ट वाइल्डर्स को इस्लामिक कट्टरपंथ मुखर विरोधी माना जाता है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि देश की सत्ता हासिल करने के लिए जरूरत पड़ी तो वे अपने पदों को संतुलित करके गठबंधन की सरकार बनाएंगे।
वाइल्डर्स ने लिखा, “आज, कल या परसों, पीवीवी सरकार का हिस्सा होगी और मैं इस खूबसूरत देश का प्रधान मंत्री बनूंगा।”
उन्होंने नीदरलैंड के कार्यवाहक पीएम मार्क रूटे पर आरोप लगाया कि वो सोचते हैं कि वो पीवीवी को हाशिए पर धकेल सकते हैं। उन्होंने मेरी पार्टी को आखिरी सीट तक खत्म करने की कोशिश की। लेकिन वे भूल गए कि मैं हमेशा चलता रहता हूं, कभी हार नहीं मानता और असफलताएं ही मुझे मजबूत बनाती हैं। मैं स्पष्ट मानवीय भाषा बोलता हूं।
Ze dachten jarenlang de PVV politiek te kunnen marginaliseren. Rutte beloofde ‘mijn partijtje tot de laatste zetel af te breken’. Kaag beet me toe ‘gelukkig zal u dalen in de peilingen’. Als ik in de Tweede Kamer sprak keken ze in vak K het liefste weg op hun telefoon.
Maar ze…
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) November 25, 2023
इसे भी पढ़ें: चीन में रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप, एक्सपर्ट्स ने दी यह सलाह
वाइल्डर्स ने दोहराया कि अब हम नीदरलैंड में अब तक की सबसे बड़ी पार्टी बन गए हैं। मैं नीदरलैंड से कितना प्यार करता हूँ। बहुत से लोगों ने पीवीवी को अपने दिल में जगह दी है और मैंने उन सभी को। मैं सकारात्मक और तर्कसंगत रहता हूं। मैं खुद को संयत रखना जारी रखूंगा। पीवीवी डचों के सामने आने वाली प्रमुख समस्याओं को हल करने में योगदान देना चाहता है।
उल्लेखनीय है नीदरलैंड में आम चुनावों के 22 नवंबर के मतदान में वाइल्डर्स की पार्टी पीवीवी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। हालांकि, बावजूद इसके डच संसद में उनकी पार्टी को 25% सीटें मिलने का अनुमान है। ऐसे में उन्हें अपनी सरकार बनाने के लिए कम से कम दो अन्य लिबरल दलों के साथ की जरूरत पड़ेगी। देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने वाइल्डर्स के साथ कैबिनेट शेयर करने से इनकार किया है। लेकिन वीवीडी के नए नेता, दिलन येसिलगोज़-ज़ेगेरियस ने वाइल्डर्स सरकार को बाहरी समर्थन की पेशकश जरूर की है।
इसे भी पढ़ें: US: ओबामा के पूर्व सलाहकार ने की ‘इस्लामोफोबिक’ टिप्पणी तो गई नौकरी, हुए गिरफ्तार
इस्लामी कट्टरपंथ के मुखर विरोधी हैं वाइल्डर्स
गीर्ट वाइल्डर्स को इस्लामी कट्टरपंथ का मुखर विरोधी माना जाता है। इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के कथित बयान को लेकर जब इस्लामी कट्टरपंथियों ने उनका सिर कलम करने की धमकी दी थी। तब उस दौरान गीर्ट वाइल्डर्स ने नुपुर शर्मा का समर्थन किया था।
टिप्पणियाँ