फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के साथ युद्ध के बीच ज्यादातर अरब देश इजरायल के विरोध में खड़े हो गए हैं। लेकिन, इजरायली सेना इतना विध्वंसक प्रहार कर रही है कि उसने उत्तरी गाजा को मिट्टी में मिला दिया है। अब एक आतंकी संगठन का दूसरे को समर्थन करना लाजिमी है। इसी के चलते लेबनान का हिजबुल्ला भी इजरायल पर हमले कर रहा है, लेकिन अब उसे तगड़ी चोट पहुंची है। इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक पर हिजबुल्ला के एक शीर्ष नेता के बेटे को ढेर कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: 26/11 की साजिश रचने वाले लश्करे-तैयबा को आतंकवादी संगठन क्यों घोषित किया इस्राएल ने?
रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पहले हिजबुल्ला ने इजरायल पर हमले करने की कोशिश की। इसके जबाव में इजरायली एयरफोर्स ने दक्षिण लेबनान में एय़रस्ट्राइक कर दी। इसमें हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ विधायक का बेटा मारा गया। सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने इसकी पुष्टि की। एजेंसी ने कहा, “हिजबुल्लाह के संसदीय गुट के प्रमुख मोहम्मद राद का बेटा कई अन्य हिजबुल्लाह सदस्यों के साथ, बेत याहुन में एक घर पर इजरायली हमले में मारा गया।”
इजरायली एय़रस्ट्राइक में हिजबुल्ला के शीर्ष नेता के बेटे के अलावा पांच अन्य लड़ाकों की भी मौत हो गई है। इजरायल हमास युद्ध के बीच अब तक 85 हिजबुल्लाह लड़ाकों की मौत हो चुकी है। बता दें कि हिजबुल्लाह, हमास का सहयोगी है। पिछले कुछ दिनों पहले इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे पर कार्रवाई की थी।
इसे भी पढ़ें: इजरायली डॉक्टरों ने जिस याह्या सिन्वर को दिया था जीवनदान, उसी ने इजरायल में कराई हजारों निर्दोषों की हत्या
इस बात की जानकारी खुद आईडीएफ ने एक वीडियो जारी कर दी है। इजरायल ने ये हमला तब किया है, जब एक दिन पहले ही हिजबुल्ला ने एक वीडियो जारी कर इजरायल को धमकी दी थी कि हम आ रहे हैं। लेकिन उसके आने से पहले ही इजरायली सेना ने उसे गहरी चोट दे दी है। इजरायल ने दावा किया है कि उसने एयरस्ट्राइक में हिजबुल्ला के सैन्य मुख्यालय को भी उड़ा दिया है। हालांकि, बावजूद इसके हिजबुल्ला भी अपनी ताकत के अनुरूप इजरायल पर हमले कर रहा है।
टिप्पणियाँ