मुरादाबाद। चलती ट्रेन में यात्रियों के साथ कैश, ज्वेलरी की ताबड़तोड़ वारदातें करने वाले खतरनाक गिरोह पर मुरादाबाद रेलवे पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जीआरपी ने सहारनपुर और बागेश्वर, उत्तराखंड के चार पेशेवर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की लाखों जेवर व नकदी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों में गैंग सरगना हिसाब लाल भी शामिल हैं।
रेलवे पुलिस के मुताबिक, ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों से चोरी करने वाले गिरोह ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था। एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला के निर्देश पर रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म और चलती ट्रेनों में वारदातें कर यात्रियों की नींद हराम करने वाले अपराधियों की तलाश में अभियान शुरू किया। जीआरपी की टीमों ने सटीक सूचना पर वारदात के इरादे से मुरादाबाद में सक्रिय पेशेवर चोर सहारनपुर निवासी हिसाब लाल, सरजू, बच्चू और बागेश्वर, उत्तराखंड निवासी सूरज पर शिकंजा कस दिया।
सीओ जीआरपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पकड़े गए चोरों के खिलाफ पहले से तमाम आपराधिक केस दर्ज चल रहे हैं। चोरों का यह संगठित गिरोह चलती ट्रेनों में यात्रियों की निगरानी करते थे। कई बार रेलवे प्लेटफार्म पर भी यात्री उनके निशाने पर आ जाते थे। महिला यात्रियों के पर्स चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा यह गिरोह करता था, क्योंकि उनमें कैश और ज्वेलरी होने की संभावना अधिक रहती थी। घटना करने के बाद ट्रेन के आउटर पर धीमे होते ही गिरोह के सदस्य कूदकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हजारों का कैश और ट्रेन यात्रियों से चोरी की गई लाखों की ज्वेलरी बरामद हुई हैं। इन सभी के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ट्रेन यात्रियों के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
टिप्पणियाँ