इजरायल हमास युद्ध के बीच कथित अमेरिकी कार्यकर्ता और टिकटॉकर मेगन राइस ने ईसाइयत छोड़कर इस्लाम स्वीकार कर लिया है। उसने प्रतिदिन कुरान पढ़ना शुरू कर दिया है। इस बात का खुलासा खुद मेगन ने अपने टिकटॉक पेज पर लाइव ब्रॉडकास्ट करके किया है।
मेगन राइस हाल ही में टिकटॉक पर लाइव कर रही थी, जिसमें वो हिजाब पहनी हुई थी। उसका कहना था कि हिजाब पहनने के बाद वो खुद को पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर रही है। अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में मेगन ने इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन के लड़ने के जज्बे के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। इसके बाद कई लोगों ने उसे कुरान पढ़ने की सलाह दी।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: ‘नेपाल और भारत कर चुके हैं…हम क्यों नहीं’, निक्की हेली ने की टिकटॉक को बैन करने की मांग
मेगन कहती है कि उसके पास काफी समय है और वो इस्लाम के बारे में रिसर्च कर नई चीजें सीखना चाहती है। उसने कहा कि वो गाजा के लोगों के ताकत के स्रोत को जानना चाहती है। उसने ये भी कहा कि उसने कुरान की सूरा से बिना किसी बाधा के तलाक और पुनर्विवाह की स्वतंत्रता की खोज की। यहीं नहीं मेगन ने अपने टिकटॉक पर एक ‘कुरान क्लब शुरू’ कर दिया है। ताकि वो लोगों को इस्लाम के बारे में बता सके।
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मेगन ने कहा कि उसने कुरान क्लब की स्थापना लोगों को इस्लामोफोबिया, नस्लवाद के बारे में सिखाने के लिए शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान : हिंदू बच्चियों का अपहरण, रेप, इस्लाम में कन्वर्जन, मना करने पर मौत, अब गांव छोड़ने की धमकी
निक्की हेली ने किया था वार्न
हाल ही में टिकटॉक पर अमेरिकियों ने ही अलकायदा सरगना रहे ओसामा बिन लादेन द्वारा अमेरिकी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर औऱ पेंटागन को उड़ाने की घटना की तारीफ की थी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने टिकटॉक को अमेरिका में बैन करने की मांग की थी। हेली का कहना था कि टिकटॉक के कारण ही अमेरिकी युवा फिलिस्तीन के प्रति सहानुभूति रख रहे हैं।
टिप्पणियाँ