यूपी एटीएस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आतंकी वजीहुद्दीन को गिरफ्तार किया था। वह अस्थायी तौर पर अलीगढ़ में रह रहा था, जहां वह कोचिंग चलाता था। वहां लोग उसे प्रोफेसर कहकर बुलाते थे। वह आतंकी शाहनाज के निर्देश पर कोचिंग चला रहा था। कोचिंग में ही वह मुस्लिम युवाओं को आतंकवाद का पाठ पढ़ा रहा था। एटीएस को जांच में और भी सबूत मिलने की उम्मीद है।
आरोपी वजीहुद्दीन आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए काम कर रहा था। वजीहुद्दीन आईएसआईएस हैंडलर के आदेश पर काम कर रहा था। एटीएस का कहना है कि किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। वजीहुद्दीन एक छात्र संगठन – स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के माध्यम से मुस्लिम युवाओं को आतंकवादी संगठन से जोड़ रहा था।
वह मुस्लिम युवाओं को शरिया कानून लागू करने के लिए उकसा रहा था। यूपी एटीएस के मुताबिक, वजीहुद्दीन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है। वजीहुद्दीन स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नाम के संगठन के जरिए मुस्लिम युवकों को आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ रहा था। वजीहुद्दीन अस्थायी तौर पर फिरदौसनगर, अलीगढ़ में रह रहा था। हालांकि वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के दुर्ग का रहने वाला है लेकिन उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया था।
टिप्पणियाँ