खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच चल रही तनातनी के मध्य एक अच्छी खबर सामने आई है। कनाडा में सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की झलक उस वक्त देखने को मिली, जब वहां पर दीवाली पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भगवा झंडे के साथ ही भारतीय संस्कृति का उत्तम प्रदर्शन किया गया।
इस दीवाली पार्टी का आयोजन भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रशेखर आर्य ने किया। वही इसके होस्ट रहे। कार्यक्रम का आयोजन कनाडा की संसद पार्लियामेंट हिल में आयोजित किया गया था। दीवाली पार्टी में कनाडा के रहने वाले भारतवंशियों ने हिस्सा लिया। पार्टी में ओटावा, मॉन्ट्रियल और टोरंटो समेत कई शहरों के भारतीय समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान भारतीय संस्कृति के प्रतीक के तौर पर भगवा ध्वज भी फहराया गया, जिस पर ‘ओम’ लिखा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: स्कूल में दूसरे धर्म के लड़के से बात करती थी फातिमा, अब्बू अबीस ने लोहे की रॉड से पीटा, कीटनाशक पिलाया, दर्दनाक मौत
इस पार्टी के आयोजन की तस्वीरें अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट शेयर करते हुए सांसद चंद्रशेखर ने कहा, “मैं इस दीवाली पार्टी की मेजबानी करके खुश हूं। इस दौरान हमने भगवा झंडा भी फहराया, जिस पर ओम लिखा हुआ था। सबसे अधिक खुशी की बात है कि कनाडा में इस महीने हिन्दू हेरिटेज मंथ घोषित किया गया था। इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी स्वयंसेवियों और कलाकारों का दिल से आभार।”
इस कार्यक्रम के लिए 67 हिन्दू और भारतीय कनाडाई नागरिकों ने इसके लिए मदद की थी। उल्लेखनीय है कि सांसद चंद्रशेखर भारत के कनाडा में पैदा हुए थे और बाद में वो कनाडा में शिफ्ट हो गए।
इसे भी पढ़ें: नामा लेवी को अगवा और फिलिस्तीनियों को रोजगार देने वाले बिजनेसमैन की बेटी और मित्र की हत्या, केवल इजरायली होने के नाते ?
गौरतलब है कि इसी साल जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भारत की गुप्तचर एंजेंसी रॉ के शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत सरकार और कनाडा के बीच विवाद पैदा हो गया था। इस मामले के बढ़ने के बाद हाल ही में भारत सरकार ने कनाडा के 40 राजनयिकों को बाहर निकाल दिया था। ऐसे में इस तरह की खबरें सुखद हैं।
टिप्पणियाँ