उत्तर प्रदेश: 36 परिवारों के 310 लोगों ने ईसाइयत को त्याग सनातन धर्म में की ‘घर वापसी’, सौंपी गई हनुमान चालीसा

इन सभी 36 परिवारों ने 10 साल पहले किसी किसी के बहकावे में आकर ईसाई पंथ को स्वीकार कर लिया था। तब से ये इसी का पालन करते आए हैं।

Published by
Kuldeep singh

देश में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बदलाव ये कि वे हिन्दू जो कभी किसी दबाव या लालच के वश में आकर किसी न किसी पंथ में चले गए थे। वो अब वापस अब सनातन धर्म में घर वापसी करने लगे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ईसाई बने 310 लोगों ने सनातन धर्म में घर वापसी की।

घर वापसी वाले लोग बरसठी इलाके के सरसरा गांव के बताए जा रहे हैं। लोगों की हिन्दू धर्म में घर वापसी के बरसठी ब्लॉक रेलवे स्टेशन के करीब आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 36 परिवारों के 310 लोगों ने एक साथ हिन्दू धर्म को अपनाया। 310 लोगों की घर वापसी के लिए वैदिक विधि विधानों के साथ पूजा कराई गई। इस दौरान शुद्धि यज्ञ हुआ, जिसमें सभी लोगों ने आहुतियां दी। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 500 लोग शामिल हुए। इस दौरान ईसाइयों की घर वापसी कराने वाली संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि सनातन धर्म के जरिए ही वैश्विक शांति हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तमिलनाडु में करेगा पथ संचलन, स्टालिन सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका

दस साल पहले बन गए थे ईसाई

ईसाई बनने वाले लोगों ने कहा कि किसी कारण वश उन्होंने आज से 10 साल पहले ईसाई पंथ अपना लिया था। उस दौरान करीब बरसठी इलाके 36 परिवारों ने ईसाइयत को स्वीकार कर लिया था, लेकिन अब एक बार फिर से इन लोगों ने सनातन धर्म की महानता और उसकी महत्ता को समझने के बाद हिन्दू धर्म में वापसी का निर्णय लिया। इन लोगों का कहना है कि ये लोग लंबे वक्त से सनातन धर्म में वापसी करना चाह रहे थे। अब जाकर हिन्दू संगठनों के कारण ये संभव हो सका।

इसे भी पढ़ें: घर वापसी : फिजा ने इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म, फिर मंदिर में अंकित से किया विवाह

सनातन धर्म में वापसी करने वाले लोगों को हनुमान चालीसा और गंगाजल प्रदान किया गया। लोगों को हिन्दू धर्म की महानता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में घर वापसी: खगराचारी में 100 लोगों ने ईसाई पंथ त्याग अपनाया ;सनातन धर्म

Share
Leave a Comment