भारत सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से कानूनी मुक्ति दिलाने के बाद भी कुछ मुसलमान ऐसे हैं जो कि कानून को ताक पर रखकर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक दे रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है, जहां एक मुस्लिम महिला का शौहर जो कि सऊदी अरब में रहता है। वीडियो कॉल पर बीवी से बात करते वक्त देखा कि उसकी बीवी ने अपने आई ब्रो को सेट करा रखा है, इस बात से भड़के कट्टरपंथी मानसिकता वाले शौहर ने वीडियो कॉल पर ही अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से आजिज मुस्लिम महिला गुलसबा बादशाहीनाका थाने के चक्कर लगा रही है। गुलसबा कानपुर के ही कुली बाजार की रहने वाली है। पिछले साल 17 जनवरी 2022 को उसका निकाह प्रयागराज के फूलपुर तहसील के कोहना के रहने वाले मोहम्मद सलीम के साथ हुआ था। गुलसबा का कहना है कि जब सलीम के साथ उसका निकाह हुआ था तो दहेज के तौर पर 25000 मेहर तय हुई थी। हालांकि, ससुराल वाले दहेज को लोभी हैं और वो कुछ समय के दहेज में कार मांगने लगे।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: ‘एक महीने में तीन घटनाएं, हिन्दू सुरक्षित नहीं’, गिरिराज सिंह बोले-देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा
हाल ही में अगस्त 2023 को सलीम भी कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया। वहीं ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर गुलसबा ससुराल छोड़कर अपने मायके प्रयागराज वापस आ गई। हालांकि, इस दौरान उसकी उसके शौहर से फोन पर बातचीत होती रही। गुलसबा कहती हैं कि उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि शौहर के वापस आने के बाद शायद ये सब सही हो जाए।
गुलसबा ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि इसी महीने के 4 अक्टूबर 2023 को रात के 9 बजे सलीम ने आईएमओ एप के जरिए दुबई से वीडियो कॉल की। इस दौरान वो कुछ देर तक बात करते रहे। फिर अचानक से बोले कि मेरे मना करने के बाद भी तुमने आई ब्रो बनवा लिया। मैंने उन्हें बताया कि नहीं मैंने ऐसा नहीं किया। लेकिन, वो नहीं माना और फोन काट दिया। कुछ देर बाद फोन पर एक ऑडियो मैसेज भेजकर कहा कि मेरी इच्छा के बिना तुमने अपनी आई ब्रो सेट करवाई है, इसलिए मैं तुम्हें तीन तलाक देता हूं।
इसे भी पढ़ें: गुजरात को पीएम मोदी ने दी 5950 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात
इस मामले में बादशाहीनाका थाने के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने कई बार संपर्क किया कि वो आकर एफआईआर दर्ज करा दें। लेकिन वो आई ही नहीं। वहीं कलक्टरगंज के एसीपी निशंक शर्मा ने कहा है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Comment