उत्तराखंड: 20 दिनों तक हरकी पैड़ी की होगी साफ-सफाई, गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु जाएंगे चंडी घाट

हर साल हरकी पैड़ी सहित सभी पावन स्नान घाटों के आगे से गुजरने वाली गंगा की सफाई का काम तीन हफ्तों तक चलता है।

Published by
दिनेश मानसेरा

हरिद्वार। हरकी पैड़ी तक आने वाली गंगा की नहर का जल बिल्कुल साफ रहे इसके लिए सिंचाई विभाग ने गंगा नहर की सफाई का काम शुरू कर दिया है, जोकि अगले बीस दिनों तक चलेगा। हर साल हर की पैड़ी सहित सभी पावन स्नान घाटों के आगे से गुजरने वाली गंगा की सफाई का काम तीन हफ्तों तक चलता है।

सिंचाई विभाग के द्वारा गंगा की नहर की सफाई के लिए पानी रोक दिया गया है। पानी रुकते ही सैकड़ों लोग गंगा नहर के कूड़े में आभूषण-सिक्के आदि की तलाश करते देखे गए। हरिद्वार गंगा नगरी , गंग नहर के एक किनारे घाटों के रूप में बसी हुई है। करीब चार किलोमीटर तक गंग नहर की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन और मजदूर लगाकर की जाती है। फिलहाल नहर से हजारों कपड़ों के ढेर और साड़ियां आदि निकाली जा रही हैं। गंगा स्नान के लिए अगले बीस दिनों तक तीर्थयात्रियों को चंडी नमामि घाट में जाना होगा, जहां से गंगा की मुख्य धारा बहती है।

Share
Leave a Comment