‘महिलाओं-बच्चों से बर्बरता…हमास आधुनिक रावण’, इजरायली राजदूत से मिल बोलीं कंगना-‘इजरायल जंग जीतेगा’

कंगना रनौत ने कहा जिस तरीके से हमास ने कत्लेआम किया वो दिल को झकझोर देने वाला। 27 अक्टूबर को कंगना की फिल्म तेज रिलीज हो रही है।

Published by
Kuldeep singh

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के मध्य हो रहे युद्ध के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इजरायल का समर्थन किया है। उन्होंने ने कहा कि भारत और इजरायल दोनों ही देश आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में इजरायल जीतेगा जरूर। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि हमास के आतंकियों ने जिस तरीके से इजरायली महिलाओं और बच्चों का कत्लेआम किया, वो दिल को झकझोर देने वाला है।

दरअसल, मंगलवार (24 अक्टूबर, 2024) को विजयदशमी के मौके पर कंगना दिल्ली में रावण का दहन करने के लिए आई थीं, इसके बाद उन्होंने इजरायल के राजदूत से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही। इजरायल के राजदूत के साथ मुलाकात की तश्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

इसे भी पढ़ें: सड़कों पर जिहादी नारे लगाने वालों पर सुनक करेंगे कड़ी कार्रवाई, कहा-‘जिहादी सोच नहीं बर्दाश्त’

इजरायली राजदूत नाओर गिलोन के साथ मुलाकात की तस्वीरें कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसके साथ ही कैप्शन में कंगना ने कहा, “कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुँची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण ‘हमास’ जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं। जिस प्रकार से छोटे बच्चों को महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, यें दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है आंतकवाद के ख़िलाफ़ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा। उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फ़िल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की।”

इसे भी पढ़ें: सड़कों पर जिहादी नारे लगाने वालों पर सुनक करेंगे कड़ी कार्रवाई, कहा-‘जिहादी सोच नहीं बर्दाश्त’

कंगना ने इंस्टाग्राम पर जिन तस्वीरों को शेयर किया है, उनमें देखा जा सकता है कि वो इजरायली राजदूत नाओर गिलोन को भारत के स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस के एक मॉडल को गिफ्ट किया। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर 2023 को एक्ट्रेस कंगना की फिल्म तेजस रिलीज होने जा रही है। इसमें वो एक फाइटर पायलट के किरदार में तेजस लड़ाकू विमान को उड़ाती दिखेंगी।

Share
Leave a Comment