नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का खनिज उत्पादन अगस्त महीने में सालाना आधार पर 12.3 फीसदी बढ़ा है। खान मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। खान मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि अगस्त महीने में भारत का खनिज उत्पादन 12.3 फीसदी बढ़ा है।
भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अगस्त के लिए खनन एवं संबद्ध क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 111.9 रहा, जो अगस्त, 2022 की तुलना में 12.3 फीसदी अधिक है। खान मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल-अगस्त के दौरान सालाना आधार पर कुल खनिज उत्पादन 8.3 फीसदी बढ़ा है।
आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में देश का कोयला उत्पादन 684 लाख टन, लिग्नाइट उत्पादन 28 लाख टन और बॉक्साइट 14.28 लाख टन रहा। आईबीएम के मुताबिक इसी तरह सोना, फॉस्फोराइट, मैंगनीज अयस्क और लौह अयस्क जैसे खनिजों में सकारात्मक वृद्धि देखी गई। नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले खनिजों में बॉक्साइट, जिंक सांद्र, लिग्नाइट और सीसा शामिल हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ