फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के साथ इजरायल के मध्य हो रहे युद्ध के बीच इजरायली सेना ने पूरे गाजा को घेर लिया है। इजरायली सेना गाजा के बॉर्डर पर 1000 टैंकों के साथ स्टैंडबाई मोड पर है। इजरायल के अधिकारियों ने
कहा है कि अब वो कभी भी गाजा के अंदर घुस सकते हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सेना से कहा है कि हमास के कब्जे वाले फिलिस्तीनी एरिया में प्रवेश करने करने करने के लिए आदेश जल्द ही आएगा।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के दौरे पर इरफान पठान पर फेंकी गई थीं कीलें: बोले इरफान “बाल-बाल बचा था मैं”, लेकिन हमने बतंगड़ नहीं बनाया
उन्होंने गाजा में सैनिकों से मिलने के बाद कहा, “अब तक आप गाजा को दूर से देखते थे, जल्द ही आप इसे अंदर से देखेंगे।” “आदेश आ जाएगा।” रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि ये युद्ध लंबा और कठिन होने वाला है, लेकिन अंत में हम ही जीतने वाले हैं। इस बीच आईडीएफ की दक्षिणी कमान के प्रमुख मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने कहा कि अपेक्षित जमीनी आक्रमण “लंबा और तेज” होगा। फिकंलमैन के मुताबिक, यह युद्ध क्रूर शत्रु ने हम पर थोपा है, जिसने हमें काफी नुकसान पहुंचाया है। लेकिन, हमने उन्हें रोक दिया। हम उन पर भारी हमले कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अब लड़ाई को हम उनके (हमास) घर में स्थानांतरित करने जा रहे हैं। हम उन्हें उनके ही घर में हराने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में रैपिड रेल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, देश को मिली पहली मिनी बुलेट ट्रेन
हमास हमले को रोकने में विफलता की जिम्मेदारी ली
इसी के साथ ही इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इजरायल में हमास को रोकने में वो विफल रहे हैं। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली है। इससे पहले शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख रोनेन बार ने भी हमास के हमले को रोकने में विफल रहने की जिम्मेदारी ली थी। हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हम इस युद्ध को जीतने जा रहे हैं। गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से इजरायल लगातार आतंकियों के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है।
टिप्पणियाँ