देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस बीजेपी के साथ गठबंधन करने जा रही थी। लेकिन उससे पहले बीजेपी से गठबंधन का विरोध कर रहे कर्नाटक जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष इब्राहिम को उनके पद से हटा दिया गया है। कुमारास्वामी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में पार्टियों ने अपनी टीमों को एक करने की कवायदों को शुरू कर दिया है। इसी क्रम में हाल ही में जनता दल सेक्युलर (JDS) के चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने भाजपा के साथ लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन करने की बात कही थी। लेकिन उनका यह ऐलान कर्नाटक जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष रहे इब्राहिम को नागवार गुजरा।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत 6 नवंबर तक बढ़ाई, ईडी ने किया विरोध
उन्होंने पार्टी लाइन से अलग राह पकड़ते हुए इसका कड़ा विरोध किया। इब्राहिम ने ऐलान किया था कि वो कर्नाटक जेडीएस के अध्यक्ष हैं। जिन्हें पार्टी में मेरे साथ आना है आएं, जिन्हें जाना है जा सकते हैं। देखते हैं किसके साथ कितने विधायक हैं। इब्राहिम ने बगावत करते हुए कहा था कि वो किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
बस फिर क्या था इब्राहिम को उनकी असली जगह दिखाते हुए एचडी देवगौड़ा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया और बेटे एचडी कुमारास्वामी को प्रदेश का नया पार्टी अध्यक्ष बना दिया। इस मौके पर एचडी कुमारास्वामी ने बयान दिया। उन्होंने कहा, “पार्टी को मजबूत करने के लिए, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज पुरानी इकाई को भंग करने का निर्णय लिया और मेरे नेतृत्व में तदर्थ समिति की घोषणा की… स्वाभाविक रूप से, इसकी सूचना इब्राहिम को दी जाएगी।”
इसे भी पढ़ें: ‘आप जानें कि UK और मैं आपके साथ खड़े हैं…’, इजरायल पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिखाई एकजुटता
कुमारास्वामी को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
इब्राहिम को पद से हटाने के बाद जेडीएस के राष्ट्रीय प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने कुमारास्वामी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी के साथ ये गठबंधन नहीं किया। हमने ये गठबंधन इसलिए किया है क्योंकि राष्ट्रीय नेताओं ने कुमारास्वामी के नेतृत्व को पहचाना है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है। इसी कारण से उन्हें कर्नाटक का नया प्रेसीडेंट बनाया गया है।
टिप्पणियाँ