फिलिस्तीन समर्थित हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर हमले बाद अब इजरायल ने पलटवार किया है। जब से इजरायल ने पलटवार किया है तभी से दुनियाभर के मुसलमान फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली में फिलिस्तीन के समर्थन के लिए चंदा जुटाने का मामला प्रकाश में आया है।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल होने के बाद यूपी पुलिस हरकत में आ गई है। बरेली में इसको लेकर कट्टरपंथी फैजल सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं लखीमपुर खीरी में तैनात बरेली के सिपाही सुहैल अंसारी पर भी जांच के बाद कार्रवाई तय मानी जा रही है, जिसकी फेसबुक आईडी से फिलिस्तीन के समर्थन व चंदे की पोस्ट वायरल हुई थी।
इसे भी पढ़ें: सनातन धर्म से प्रभावित 17 फ्रांसीसी महिलाओं ने जैसलमेर में किया पूर्वजों का श्राद्ध, कहा-‘मन का बोझ उतर गया’
गौरतलब है कि बरेली और आसपास के जिलों में सोशल मीडिया पर इजरायल के विरोध और फिलिस्तीन के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक, बरेली में थाना फतेहगंज पूर्वी इलाके के रहने वाले फैजल सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था। विश्व हिन्दू परिषद के नेता हिमांशु पटेल ने फैजल सिद्दीकी का पोस्ट सामने आते ही पुलिस अधिकारियों से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी फतेहगंज पूर्वी ओम प्रकाश गौतम ने मीडिया को बताया है कि आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में फैजल सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जबकि, बरेली में थाना कैंट इलाके के गांव नकटिया के रहने वाले सिपाही सुहैल अंसारी की फेसबुक आईडी से फिलिस्तीन के समर्थन व चंदे की पोस्ट वायरल किए जाने के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। सुहैल लखीमपुर खीरी जिले में तैनात है। मामला तूल पकड़ने के बाद सिपाही फैसल कई तरह की सफाई दे रहा है। वहीं, एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने मामले की जांच एएसपी नेपाल सिंह को सौंप दी है। अफसरों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: हिन्दू लड़की को फंसाया, शादी का झांसा देकर रेप, फिर गर्भपात…इस्लाम कबूलने दबाव बनाया, दुबई भागा अफजल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रूख अपना लिया। उन्होंने प्रदेश साफ तौर कहा कि अगर किसी ने भी भारत सरकार की नीति और विचारों के खिलाफ जाने और उससे संबंधित बयान देने या प्रदर्शन आदि करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। भारत सरकार ने हमास को आतंकवादी संगठन माना है। इजरायल पर अचानक हमले में बच्चे, बुजुर्ग, महिला आदि की हत्या की उसने आलोचना की है। इस घड़ी में भारत ने इजरायल के साथ खड़े होने की बात कही है।
टिप्पणियाँ