पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बरेली से पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही पिथौरागढ़ में चुनावी रैली को भी सम्बोधित करेंगे। उत्तराखंड को 42 सौ सैकड़ों करोड़ की सौगात भी पीएम मोदी देंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए बरेली से कुमायूं उत्तराखंड तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत को उत्तराखंड की जनता खासी उत्साहित नजर आ रही है।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 6:20 बजे विशेष विमान से बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात ही बरेली पहुंच गए थे। सीएम धामी के साथ बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, एडीजी जोन बरेली पीसी मीणा, डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। करीब दस मिनट बाद पीएम मोदी हैलीकॉप्टर से सीएम धामी के साथ पिथौरागढ़ रवाना हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन-पूजन की भी उत्सकुता से प्रतीक्षा है।
सीएम पुष्कर धामी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपका स्वागत करता हूं। आपके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश में रोड, रेल, रोवे निर्माण के माध्यम से धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन को नया आयाम प्राप्त हो रहा है। आपके विजन के अनुरूप हमारी सरकार राज्य के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है। उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के लिए आपका सह्रदय आभार। पीएम मोदी पिथौरागढ़ पहुंचने के बाद ज्योलिंगकोंग से पार्वती कुंड रवाना होंगे। पार्वती कुंड में पूजा अर्चना के बाद वह फिर ज्योलिंगकोंग हेलीपैड आएंगे। सुबह 9 : 05 बजे पांच मिनट बजे ज्योलिंगकोंग से हेलीकॉप्टर से गुंजी को रवाना होंगे। 9.20 बजे गुंजी पहुंचेंगे। गुंजी हेलीपैड से सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर रायफल्स पोस्ट पहुंचेंगे, जहां पर 9.35 से 9.45 बजे तक स्टालों का निरीक्षण, स्थानीय लोगों से बातचीत, स्थानीय कला एवं उत्पाद प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। 9.45 से 10 बजे तक सेना, बीआरओ, आइटीबीपी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
10 बजे से कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर 10.10 बजे गुंजी हेलीपैड पहुंचेगे। सवा 10 बजे गुंजी हेलीपैड से रवाना होकर सवा 11 बजे अल्मोड़ा के सौकियाथल हेलीपैड पहुंचेंगे। साढ़े 11 बजे सौकियाथल से सड़क मार्ग से रवाना होकर 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। आधे घंटे तक पूजा-अर्चना और दर्शन करने के बाद 12.35 वाया सड़क मार्ग सौकियाथल हेलीपैड को रवाना होंगे। दिन में एक बजकर 10 मिनट में शौकियाथल से उनका हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ को रवाना होगा। एक बजकर 35 मिनट पर नैनी सैनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे। दस मिनट का समय रिजर्व रहेगा। दो बजकर 10 मिनट से नैनी सैनी एयरपोर्ट से सभा स्थल की ओर रवाना होंगे। दो बजकर 30 मिनट पर सभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पर ढाई बजे से पौने तीन बजे तक स्टालों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। दो बजकर 45 मिनट से तीन बजकर 45 मिनट तक मंच के कार्यक्रम होंगे।
पीएम मोदी सवा 10 बजे गुंजी हेलीपैड से रवाना होकर सवा 11 बजे अल्मोड़ा के सौकियाथल हेलीपैड पहुंचेंगे। साढ़े 11 बजे सौकियाथल से सड़क मार्ग से रवाना होकर 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। आधे घंटे तक पूजा-अर्चना और दर्शन करने के बाद 12.35 वाया सड़क मार्ग सौकियाथल हेलीपैड को रवाना होंगे। दिन में एक बजकर 10 मिनट में शौकियाथल से उनका हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ को रवाना होगा। एक बजकर 35 मिनट पर नैनी सैनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे। दस मिनट का समय रिजर्व रहेगा। दो बजकर 10 मिनट से नैनी सैनी एयरपोर्ट से सभा स्थल की ओर रवाना होंगे। दो बजकर 30 मिनट पर सभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पर ढाई बजे से पौने तीन बजे तक स्टालों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। दो बजकर 45 मिनट से तीन बजकर 45 मिनट तक मंच के कार्यक्रम होंगे। अपराह्न 3:50 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से वाया सड़क मार्ग से नैनी सैनी को रवाना होकर 4 बजकर 15 मिनट पर नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से चार बजकर 20 मिनट पर उनका हेलीकाप्टर बरेली को रवाना होगा।
टिप्पणियाँ