फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के आतंकियों द्वारा हमले के बाद इजरायल ने बड़ा पलटवार करते हुए 400 से अधिक आतंकियों को खत्म कर दिया है। आतंकियों के करीब 1707 से अधिक ठिकानों इजरायली वायुसेना ने भी बमबारी की। इस बीच आतंकियों का सफाया करने के लिए इजरायल ने अपने तीन लाख सैनिकों को एक साथ उतार दिया है। वहीं अमेरिका ने भी इजरायल की मदद के लिए अपने बमवर्षकों को भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली डिफेंस फोर्स के रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सैनिकों की लामबंदी के बारे में कहा कि आईडीएफ ने इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्व सैनिकों को कभी नहीं जुटाया – 48 घंटों में 3 लाख रिजर्व सैनिक। इसके साथ ही इजरायल ने युद्ध की स्थिति को देखते हुए फिलिस्तीन की सीमा से सटे 24 शहरों में 15 को खाली करा दिया है। वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के गाजा पर कब्जे के आदेश के बाद इजरायली फोर्सेज ने ताबड़तोड़ हमले करके गाजा बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर ईडी का छापा, वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का है आरोप
तीन लाख सैनिकों में से एक लाख को गाजा पट्टी पर तैनात कर दिया गया है। गाजा पट्टी पर इजरायल ने खाना, पानी, बिजली और फ्यूल की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए हैं। संकट के इस मौके पर इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने कहा कि इस समय विरोधी पार्टियों को राजनीति से कोई मतलब नहीं है। हम सभी सेना और सरकार का समर्थन कर रहे हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दो टूक कहा है कि हम जंग नहीं चाहते थे, लेकिन उसे हम पर थोपा गया। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजरायल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी।
इसे भी पढ़ें: ‘फ्री फिलिस्तीन…अल्लाह हु अकबर’, मजहबी नारे के साथ 2000 हमास समर्थकों का सिडनी में प्रदर्शन, इजरायली झंडे जलाए
अमेरिका ने बमवर्षक और एयरक्राफ्ट कैरियर को उतारा
इस बीच इजरायल की मदद के लिए आगे बढ़ते हुए अमेरिका ने बयान जारी किया है कि इसने अपने एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस जेराल्ड को लड़ाकू जहाजों के साथ भेज दिया है, जो जल्द वहाँ पहुँचने वाले हैं। वहीं अमेरिकी बमवर्षक B-52 Stratofortress इजरायल पहुंच गया है। B-52 Stratofortress को चलाने के लिए 5 लोगों की जरूरत होती है। इसमें पायलट, को-पायलट, वेपन सिस्टम ऑफिसर, नेविगेटर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ऑफिसर शामिल होते हैं। 8 इजंन वाला ये विमान 1050 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। इसमें एक बार में 32000 किलो बम रखे जा सकते हैं।
टिप्पणियाँ