नैनीताल: अवैध मदरसे में बच्चों से अमानवीय व्यवहार, सीएम धामी ने लिया संज्ञान, उत्तराखंड के सभी मदरसों का होगा सत्यापन

सीएम धामी ने कहा कि बिना अनुमति चल रहे मदरसे बंद किए जाएंगे। नैनीताल की खबर चिंता पैदा करने वाली है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून। नैनीताल के ज्योलिकोट के पास वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस गंभीर विषय पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि तत्काल समस्त जिलों में संचालित सभी मदरसों में सत्यापन कराया जाए एवं जहां भी कोई अनैतिक कार्य हो रहा हो, वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। इस विषय पर गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे दो हफ्ते में इसका सत्यापन पूरा करें।

सीएम धामी ने कहा है कि बिना अनुमति चल रहे मदरसे बंद किए जाएंगे। नैनीताल की खबर चिंता पैदा करने वाली है। उन्होंने बताया कि डीएम को हमने एक सूचना दी थी जिसे उन्होंने सही पाया और मदरसा सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी गहनता से जांच के आदेश दिए हैं।

Share
Leave a Comment