- एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट्स ने 107 मेडल्स जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत की झोली में आए 107 मेडल में से 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज हैं।
- एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने 37 साल बाद मेडल जीतने वाले टॉप 5 देशों में जगह बनाई है। मेडल जीतने वाले देशों में भारत चौथे नंबर पर है, पहले नंबर पर चीन, दूसरे नंबर पर जापान, तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया है।
- खास बात यह है कि भारत को मिले 107 मेडल में से 46 मेडल महिलाओं ने दिलाएं हैं।
- एशियन गेम्स में पहली बार भारत की महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमों ने गोल्ड मेडल जीता है।
- ऐसे ही कबड्डी में भी पहली बार महिला और पुरुष दोनों टीमों ने गोल्ड जीता है।
- भारत ने 22 खेलों में मेडल जीते हैं। सबसे अधिक एथलेटिक्स में 29 और शूटिंग में 22 मेडल जीता है। 10 खेल में गोल्ड और बाकी 12 में सिल्वर और ब्रॉन्ज मिले हैं।
- 72 साल के एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।
- एशियन गेम्स शुरू होने से पहले ही भारत ने ‘इस बार 100 पार’ का लक्ष्य रखा था।
- एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया गया।
- इससे पहले जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में भारत ने 70 पदक जीते थे।
- 1951 में पहले एशियन गेम्स में भारत ने 51 मेडल जीते थे, जिसमें 15 गोल्ड, 16 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल थे।
टिप्पणियाँ