फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के कट्टरपंथी आतंकियों द्वारा इजरायल में नृशंस हमले के बाद इजरायल वॉर मोड में है। सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है। अधिकतर इजरायल का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग फिलिस्तीन का भी समर्थन कर रहे हैं। इस बीच इस मुद्दे पर टीवी के दो सितारे शीजान खान और मोहित अबरोल भी भिड़ गए। शीजान ने मुस्लिमों पर सवाल उठाने के बाद मोहित को हेट स्पीच देने वाला करार दिया।
दरअसल, इजरायल पर फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के अप्रत्याशित हमले और कुछ मुस्लिमों द्वारा फिलिस्तीनी का समर्थन करने को लेकर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा। इसमें मोहित लिखते हैं, “भारत इजरायल का सपोर्ट कर रहा है, लेकिन भारतीय मुस्लिम फिलिस्तीन का, भारत फ्रांस का समर्थन करता है, लेकिन भारतीय मुस्लिम, पाकिस्तान और तुर्की का साथ देते हैं। भारत अमेरिका का समर्थन करता है औऱ भारतीय मुस्लिम चीन का। भारत संविधान को मानता है, लेकिन भारतीय मुस्लिम शरिया को मानते हैं। इससे ये स्पष्ट हो जाता है कि वे मुस्लिम पहले और भारतीय बाद में हैं।”
इसे भी पढ़ें: विश्वकप 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, जडेजा ने दिखाया कमाल, कोहली और केएल राहुल ने गेंदबाजों को छकाया
मोहित का ये कथन इंडस्ट्री के दूसरे मुस्लिम कलाकार शीजान खान को जमी नहीं। शीजान ने मोहित को हेट स्पीच नहीं देने की नसीहत दे डाली। शीजान ने कहा कि एक पब्लिक फीगर होने के कारण हमारे कंधे पर कुछ जिम्मेदारियाँ भी होती हैं। शीजान ने कहा कि जो भी हो एक पब्लिक फीगर होने के नाते तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं भी एक मुसलमान हूँ, लेकिन मैं हमेशा गर्व के साथ एक भारतीय के तौर पर खड़ा रहूँगा। इसलिए मुस्लिमों के खिलाफ इस नफरत को फैलाना बंद करो।
मुस्लिम एक्टर के इस कमेंट के बाद मोहित ने कहा कि दोबारा से अपनी स्टोरी को शेयर किया और कहा कि सच्चाई कह दो तो उसे हेट स्पीच कहा जाने लगता है। लेकिन इस्लाम के नाम पर हो रहे अत्याचारों में खुद को विक्टिम कहना दिखावा हो जाता है। मोहित के मुताबिक, ज्यादातर मुस्लिमों के लिए उनका धर्म पहले और संविधान बाद में होता है। फैक्ट को स्वीकार करना सीखो। पहले पढ़ो।
इसे भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है तो हम ‘सिंधु’ भी वापस ला सकते हैं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बस फिर क्या था शीजान ने मुंबई पुलिस के साथ ही महाराष्ट्र के सीएम और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को टैग करते हुए ये क्लियर करने के लिए कह दिया कि ये हेट स्पीच थी या नहीं। गौरतलब है कि ये दोनों एक्टर अली बाबा: दास्तान ए काबुल, बालिका वधु, कवच..काली शक्तियों का जैसे कई सीरियल्स में साथ में काम कर चुके हैं।
हमास ने किया था इजरायल पर हमला
गौरतलब है कि फिलिस्तीनी चरमपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन हमास ने दो दिन पहले इजरायल पर सरप्राइज अटैक किया। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर मात्र 20 मिनट में 5000 से अधिक रॉकेट दाग दिए। गाजा पट्टी से इजरायल की सीमा के अंदर घुसे आतंकियों ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए न केवल हत्याएँ की, बल्कि इजरायली महिला सैनिक के शव को नग्न कर उसकी परेड भी निकाली थी। कट्टरपंथी उस पर थूकते दिखे।
इस घटना के बाद जहाँ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने स्टेट ऑफ वॉर डिक्लियर कर दिया। वहीं इस्लामिक देशों को छोड़कर दुनियाभर के देशों ने इजरायल का समर्थन किया है।
टिप्पणियाँ