नैनीताल। अवैध मदरसा चलाए जाने को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ज्योलीकोट वीरभट्टी में वर्ष 2010 से अवैध मदरसा चलाया जा रहा था, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को मिली थी।
डीएम वंदना सिंह ने हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट और नैनीताल तहसीलदार संजय कुमार को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। मौके पर जब प्रशासन की टीम पहुंची तो 24 बच्चे मदरसे में मौजूद मिले। प्रशासनिक अधिकारियों ने मदरसे के प्रबंधन से जरूरी दस्तावेज मांगे तो वे नहीं दिखा सके। मदरसे के कमरों और शौचालयों की व्यवस्था खराब मिली।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि मदरसे के हालात देखने के बाद उसे तत्काल सील कर दिया गया और अभिभावकों को बुलाकर उन्हें यहां से ले जाने को संदेश दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से मदरसा, बिना प्रशासन की अनुमति से चलाया जा रहा था। इस बारे में प्रबंधक को नोटिस भी दिया गया है।
उत्तराखंड में मदरसा सील करने की ये पहली कारवाई बताई गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में 50 से अधिक मदरसे बिना शासन-प्रशासन की अनुमति के चल रहे हैं, जिस पर धामी सरकार ने कारवाई शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ