तेल अवीव: हमास के आतंकियों ने दक्षिणी और मध्य इज़राइल में रॉकेटों की बौछार की। हमले में 150 लोग मारे गए हैं और कम से कम 1104 लोग घायल हुए हैं। इजरायल के कई अधिकारियों को गाजा में बंधक भी बना लिया गया है। तेल अवीव, रेहोवोट, गेडेरा और अश्कलोन सहित कई शहर प्रभावित हुए हैं। इजरायल ने भी हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। जवाब में जोरदार हमला किया, जिसमें करीब 250 फलिस्तीनी मारे गए। वहीं भारतीय समयानुसार देर रात करीब सवा बारह बजे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि इजराइल के साथ अमेरिका पूरी मजबूती से खड़ा है। इजराइल को पूरी मदद दी जाएगी।
हमास ने नेपाल के नागरिकों को भी बंधक बनाया है। वहीं ईरान में इजराइल पर हमले पर जश्न मनाया गया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के आतंकियों को इस हिमाकत का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इजराइल पर हमास का आतंकी हमला हुआ है। उन्होंने गाजा पट्टी पर मौजूद आतंकी संगठन हमास पर इजराइली वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के बाद कहा, इजराइल हमास को माकूल जवाब देगा।
देशवासियों से बोले नेतन्याहू, हम युद्ध में हैं
नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में देशवासियों से कहा, “हम युद्ध में हैं..किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं, बल्कि युद्ध में। आज सुबह हमास ने इजराइल और उसके नागरिकों के खिलाफ हैरान करने वाला जानलेवा हमला किया है। हम सुबह से ही इसमें लगे हुए हैं। मैंने सुरक्षा प्रतिष्ठानों के प्रमुखों को बुलाया है और सबसे पहले उन इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है, जहां आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की गई। मैंने व्यापक रूप से भंडार को जुटाने का आदेश दिया है और कहा है कि हम उस ताकत के साथ जवाब दें जिसका दुश्मन को अंदाजा भी न हो। दुश्मन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।”
हमास ने कहा, ऑपरेशन ‘अल-अक्सा तूफान’ शुरू
हमास के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद जैफ ने ‘अल-अक्सा तूफान’ ऑपरेशन की शुरुआत की घोषणा की। बयान में कहा गया कि आज का दिन दुश्मन को यह बताने का दिन है कि उसका समय समाप्त हो गया है। आज से सारी सुरक्षा व्यवस्था खत्म हो जाएगी। आज बंदूक रखने वाले हर व्यक्ति को बाहर निकलने की जरूरत है। इतिहास अपने सबसे चमकीले और महानतम पन्ने खोलता है। बयान में लेबनान, सीरिया, इराक और ईरान के लोगों से भी सभी मोर्चों व झंडों को एकजुट करने की अपील की गयी है।
हमास को जड़ से खत्म करने की कार्रवाई करेगा इजराइल
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने बताया कि वे तेल अवीव में हैं और वहां अजीब सा सन्नाटा है। इजराइल के दक्षिण में गाजा की सीमाओं के आसपास हमास के दर्जनों आतंकवादियों की घुसपैठ के कारण स्थिति बेहद खतरनाक है। किसी भी संप्रभु राष्ट्र की तरह, इज़राइल जरूरी आत्मरक्षा के उपाय करने का हकदार है। अंतरराष्ट्रीय कानून भी उसे इसकी इजाजत देते हैं। इजराइल हमास को जड़ से खत्म करने के लिए हरसंभव कार्रवाई करेगा। कई अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भारत, फ्रांस, ब्रिटेन सहित कई देशों का इजराइल को समर्थन
इजराइल को भारत, फ्रांस, ब्रिटेन सहित कई देशों का समर्थन मिला है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मानवीय संकट की इस घड़ी में भारत इजराइल के साथ खड़ा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इजराइल पर हो रहे आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए इजराइल के साथ खड़े होने का भरोसा दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इजराइल का साथ देने की बात कही है।
टिप्पणियाँ