हल्द्वानी। भारत ही नहीं, दुनिया में हिंदुत्व का परचम लहरा रहा है। ये बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र ने कही। वे यहां आयोजित शौर्य जागरण यात्रा में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में जो भी मुस्लिम हैं उनके पूर्वज कभी हिंदू हुआ करते थे।
प्रांत प्रचारक ने कहा कि आज इस्लामिक देश साउदी अरब में भी मंदिर बन रहे हैं, वहां मुरारी बापू की श्रीराम की कथा होती है। पूरी दुनिया में हिंदू मंदिर बन रहे हैं। देश ही नहीं, दुनिया में हिंदुत्व का परचम लहरा रहा है। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री ऋषि भी ये कहता है कि मुझे अपने सनातन होने पर गर्व है।
डॉ शैलेंद्र ने कहा कि भारत में जितने भी मुस्लिम हैं उनके चार-पांच पीढ़ी पूर्व पूर्वज हिन्दू ही थे ये सच है और ये बात अब लोग कहने में संकोच भी नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण सबके लिए गर्व का विषय है। ये मंदिर वंचित समाज के सम्मान का मंदिर है, हमारे लिए ये सुखद के पल हैं कि हम अपने सामने मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर हिंदू संतों ने सनातन समाज को एकजुट किया है। सामाजिक समरसता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अब वंचित समाज का सम्मान होता है। अब छुआ-छूत का वक्त चला गया है।
डॉ शैलेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड नशा मुक्त हो ये जिम्मेदारी हम सबकी है। अपने बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कन्वर्जन के विषय पर भी हिंदू समाज को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने सिखो में वंचित समाज में हो रहे कन्वर्जन, बढ़ते नशे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की जरूरत है। शौर्य जागरण यात्रा आज हल्द्वानी पहुंची है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के समरपाल सिंह, धनी राम, प्रांत सह प्रचारक चंद्रशेखर, डॉ नीलांबर भट्ट, स्वर्ण लाल, सुरेंद्र भूटानी, विधायक राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्य, मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला, तरुण बंसल, पंकज कपूर मोहन पाठक, गजराज सिंह अनिल कपूर डब्बू आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ