अभिनेता से राजनेता बनी अर्चना गौतम के साथ दिल्ली में कॉन्ग्रेस दफ्तर के बाहर मारपीट की घटना सामने आई है। उनके साथ कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही मारपीट की और उनके बाल खींचे। बताया जाता है कि 29 दिसंबर 2023 को कॉन्ग्रेस नेत्री अर्चना गौतम संसद में महिला आरक्षण विधेयक के पास होने और कानून बनने को लेकर AICC के दिल्ली स्थित दफ्तर में प्रियंका गाँधी और बधाई देने आई थीं। यहीं पर उनके साथ अभद्रता की गई।
इसे भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला से हलाला के नाम पर हैवानियत, जेठ-ननदोई सहित कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जिस वक्त अभिनेत्री पार्टी के ऑफिस पहुँची उस दौरान उनके पिता भी उनके साथ थे। हालाँकि, कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया। कुछ महिला नेताओं ने उनके बाल खींचे, मारपीट की। इस मामले पर अर्चना गौतम ने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने केवल इतना कहा कि वो इस मामले को आगे ले जाने वाली हैं। वो चुप नहीं बैठेंगी। अर्चना ने कहा, “मेरे साथ जो हुआ है, वो बहुत ही गलत हुआ है।”
पहले भी रही हैं चर्चा में
गौरतलब है कि बिकनी गर्ल के नाम से प्रसिद्ध अर्चना गौतम रियलिटी शो बिग बॉस-16 की कंटेस्टेंट रहीं हैं। खबर है कि वो इस मामले में 30 सितंबर को मेरठ में केस दर्ज करा सकती हैं। बता दें कि ‘नारी समामन’ ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ का टैगलाइन देने वाली कॉन्ग्रेस में उसकी ही नेता के साथ ये घटना हुई। इससे पहले इसी साल मार्च के महीने में अर्चना गौतम के पिता ने मेरठ के परतापुर थाने में कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी के पीएम संदीप सिंह के खिलाफ अपहरण और हत्या की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। एक्ट्रेस के पिता का आरोप था कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी को उठवा लेने की धमकी दी थी।
इसे भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर नमाज के लिए माँग रहे थे अलग ‘कमरा’, याचिका पर हाई कोर्ट हुआ नाराज, बोला – मस्जिद में जाओ
अर्चना गौतम वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कॉन्ग्रेस की ही टिकट पर मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। हालाँकि, बीजेपी के हाथों उन्हें मुँह की खानी पड़ी थी। अर्चना गौतम का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक, सपा के योगेश वर्मा और बसपा के संजीव कुमार से था।
टिप्पणियाँ