मेरठ। केंद्र सरकार की उड़ान नीति का फ़ायदा मेरठ को जल्द मिलने जा रहा है। यहां हवाई पट्टी तैयार हो गई है। अब यहां से 72 सीटों वाले छोटे विमानों की आवाजाही इसी साल शुरू हो सकती है। मेरठ को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई सेवा से जोड़ने के लिए बरसों पुरानी पड़ी हवाई पट्टी को दुरुस्त करते हुए नया रनवे बना दिया है। मेरठ विकास प्राधिकरण, एयरपोर्ट अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने इस रनवे को हरी झंडी देते हुए अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेज दी है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी अमित कुमार और प्राधिकरण के वीसी अभिषेक कुमार ने बताया कि 200 मीटर चौड़ा और 2280 मीटर लंबा रनवे तैयार हो गया है और इसकी नपत भी कर ली गई है। छोटे एयरपोर्ट के लिए 53.03 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का काम पूरा हो गया है। इस बारे में केंद्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के चैयरमैन संजीव कुमार को रिपोर्ट भेज दी गई है।
राज्यसभा सदस्य डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी के अनुसार मेरठ को जल्दी ही छोटे विमानों की उड़ान की अनुमति मिल जाएगी। इसी साल देश के महानगरों के साथ विमान सेवा भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मेरठ हवाई अड्डे के लिए वो लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार देश में छोटे शहरों और महानगरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए तेजी से छोटे-छोटे एयरपोर्ट और एयर स्ट्रिप्स बना रही है जिसमें राज्य सरकार से जमीन का सहयोग लिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ