उधमसिंहनगर। जिले के बाजपुर क्षेत्र में एक शस्त्र विक्रेता के घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है। बताया गया है कि खालिस्तान समर्थकों को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम कार्रवाई कर रही है।
बाजपुर के ग्राम धंसारा के रहने वाले शकील अहमद के घर आज तड़के ही एनआईए ने छापा मारा, इस दौरान सीआरपीएफ और बाजपुर पुलिस के अधिकारी और सिपाही भी मौजूद ररे। शकील अहमद बाजपुर में एक गन हाउस की दुकान चलाता है, शकील का पुत्र असीम के खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर्स के साथ संबंध हैं। असीम पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि असीम खालिस्तान समर्थकों को अवैध तरीके से शस्त्र, गोला और बारूद सप्लाई करता रहा है।
उधर, देहरादून में भी एनआईए की छापेमारी हुई है। क्लीमेंट टाउन में परीक्षित नेगी के घर को एनआईए और देहरादून पुलिस ने घेर रखा है। बताया जाता है कि खालिस्तान उग्रवादी संगठनों को गोली आदि की अवैध आपूर्ति किए जाने को लेकर एनआईए की देशभर में छापेमारी चल रही है। जिनके घर छापे पड़े हैं, ये लोग पहले से ही आरोपी बताए जाते हैं।
इस मामले में अभी तक एनआईए या पुलिस की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
टिप्पणियाँ