मुरादाबाद में कांवड़ सेवा से बौखलाए इस्लामिक कट्टरपंथी, भाजपा नेता को दे रहे समाज से बाहर करने की धमकियां

आडियो भेजकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अजीम कुरैशी को दी गई मुस्लिम समाज से बहिष्कृत करने की धमकी, मामले में पुलिस से की गई शिकायत

Published by
विशेष संवाददाता

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में पिछले दिनों बढ़-चढ़कर कांवड़ियों की सेवा करने वाले मुस्लिम नेता अजीम कुरैशी के दुश्मन इस्लामिक कट्टपरंथी बन गए हैं। तरह-तरह से उनको धमकियां दी जा रही है। मुस्लिम समाज से बहिष्कृत करने को धमकाया जा रहा है। परेशान नेता ने कार्रवाई के लिए पुलिस की शरण ली है।

मुरादाबाद के रहने वाले अजीम कुरैशी भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हैं। सावन महीने में अजीम ने शहर में कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों की जमकर सेवा की थी। भगवा कपड़ों में मुस्लिम नेता के कांवड़ सेवा के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर प्रचारित हुए तो इस्लामिक कट्टरपंथी उनके पीछे पड़ गए हैं। कट्टरपंथियों ने ऑडियो जारी कर अजीम कुरैशी के बायकाट करने का ऐलान कर दिया है। कहा गया है कि कांवड़ सेवा करने वाले का मुस्लिम समाज से कोई लेना देना नहीं। ऐसे व्यक्ति से कोई रिश्ता नहीं रखेगा। ऑ़डियो सामने आने के बाद अजीम कुरैशी थाना गलशहीद में शिकायत करने के अलावा एसएसपी मुरादाबाद को कट्टरपंथियों की धमकियों की जानकारी दी है।

पीड़ित अजीम कुरैशी ने मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता से भी मदद मांगी है। उन्होंने बताया कि विधायक और पार्टी के अन्य नेता उनका हर संभव सहयोग कर रहे हैं। अभी यह यह पता नहीं लग सका है कि कांवड़ सेवा करने को लेकर उन्हें धमकी देने वाले कौन लोग हैं। इस तरह सेवा करना अपराध नहीं है। जरूरत हुई तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News