तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसको लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है। उस बयान के खिलाफ लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। सीएम सरमा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने की साजिश में अहम भूमिका निभा रही है।
हिमंत विश्व सरमा ने उस बयान के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दोषी ठहराया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असम के हिमंत विश्व सरमा ने कहा, ‘मुझे स्टालिन से कोई खास दिक्कत नहीं है। मुझे कांग्रेस से दिक्कत है, मैं उनसे (कांग्रेस से) पूछना चाहता हूं कि अगर कल मैं मुसलमानों या ईसाइयों के बारे में ऐसा बयान दूं तो क्या कांग्रेस इसे मेरी अभिव्यक्ति की आजादी मानेगी? चाहे वह हिंदू धर्म हो, इस्लाम हो या ईसाई धर्म, क्यों क्या आप उन्हें खत्म करने की बात कर रहे हैं? इसके मुख्य दोषी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैं।’
हिमंत सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ”हिंदू विरोधी बयानों के लिए अपने गठबंधन सहयोगियों के खिलाफ कदम उठाने के बजाय, कांग्रेस ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ की आड़ में छिप रही है।”
इसी के साथ उन्होंने लिखा, ”यदि इसी जगह इस्लाम, ईसाई या किसी अन्य धर्म के खिलाफ कोई टिप्पणी की गई होती तो क्या कांग्रेस इस मुद्दे को इसी प्रकार टाल देती? वास्तव में अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने की साजिश में एक अहम रोल निभा रही है।”
बता दें कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री और स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान में कहा था कि कुछ व्यवस्था ऐसी होती है, जिसका न होना ही अच्छा माना जाता है। सनातन धर्म उनमें से एक है। सनातन धर्म, डेंगू और मलेरिया की तरह है, जिसका खत्म होना जरूरी है। उनके इस बयान पर जब बवाल बढ़ा तो उन्होंने सफाई भी दी थी। इस बयान को लेकर लोगों ने दिल्ली में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- हिंदू विरोधी है घमंडिया गठबंधन की सोच, उदयनिधि के बयान पर राहुल गांधी की चुप्पी बेहद शर्मनाक : रविशंकर प्रसाद
टिप्पणियाँ