देश के भविष्य के साथ जुड़ने का जरिया है ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान

Published by
WEB DESK

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान देश के भविष्य के साथ जुड़ने का एक जरिया है। इस अभियान से पूरा देश जुड़ रहा है। हर गांव हर घर देश के स्वाभिमान के साथ खड़ा हो रहा है।

शाह शुक्रवार को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का दिल्ली में शुभारंभ करते हुए कहा कि गांव-गांव से एकत्रित की गई मिट्टी को लाने के लिए ”अमृत कलश यात्रा” का शुभारंभ हुआ है। ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण के महान भारत की रचना का राजमार्ग है। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी की मानसिकता को दूर करना, अपनी जड़ों-परंपराओं पर गर्व करना, एकता और अखंडता के लिए जीवन समर्पित करने का प्रण, नागरिकों में कर्तव्य की भावना को जागरूक करने के संकल्प लेने का आह्वान किया था। यह अभियान पंचप्रण की भावना को पूरा करने वाला है।

शाह ने कहा कि पिछले 75 साल तक हमने कई सिद्धियां प्राप्त की हैं। हम चंद्रमा पर भी पहुंच गए और अब सूर्य की कक्षा में भी पहुंच जाएंगे, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। एक लंबी गुलामी के कालखंड और हजारों सेनानियों के बलिदान से स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 75 साल का पुरुषार्थ और विगत 10 साल के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के जन-जन को महान भारत की रचना से जोड़ने का पुरुषार्थ तभी सफल होगा, जब महान भारत की रचना होगी। शाह ने कहा कि महान भारत की रचना में हर परिवार, हर व्यक्ति, हर बच्चा अपने आप को व अपनी भावनाओं को जोड़ पाए, इस तरह के ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम की कल्पना प्रधानमंत्री मोदी जैसा व्यक्ति ही कर सकता है, जिसके मन में राष्ट्रभक्ति का अकूत भंडार हो।

”मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम की टैगलाइन ”मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन” अपने आप में बहुत कुछ कह देती है। जब व्यक्ति भारत माता की जय बोलता है तब वह अपनी माटी की जय का उद्घोष करता है। इसी जय के लिए लाखों लोगों ने अपने जीवन का सर्वस्व न्योछावर कर दिए। शाह ने कहा कि ”आजादी के अमृत महोत्सव” में प्रधानमंत्री मोदी ने 2 लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित करवाया। इसने राष्ट्र भक्ति की भावना को एक बार फिर से जागृत करने का काम किया है और इसका समापन ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम से होगा।

Share
Leave a Comment