अब हर व्यक्ति के हाथ में मीडिया की ताकत है। ऐसे समय में ‘राष्ट्र प्रथम’ का महत्वपूर्ण सूत्र नजरअंदाज न हो, मीडिया जगत व हर व्यक्ति को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।
गत दिनों पुणे में ‘देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार’ वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें ‘दिव्य मराठी’ पत्र के ब्यूरो प्रमुख अनिरुद्ध देवचक्के, ‘जी 24 तास न्यूज चैनल’ के वरिष्ठ पत्रकार अरुण मेहेत्रे, ‘दैनिक पुढारी’ की पत्रकार सुषमा नेहरकर और ‘सोशल मीडिया’ के आशुतोष मुगलीकर को सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सोशल मीडिया के प्रभाव के कारण मीडिया का प्रजातंत्रीकरण हो रहा है। अब हर व्यक्ति के हाथ में मीडिया की ताकत है। ऐसे समय में ‘राष्ट्र प्रथम’ का महत्वपूर्ण सूत्र नजरअंदाज न हो, मीडिया जगत व हर व्यक्ति को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन विश्व संवाद केंद्र, पश्चिम महाराष्ट्र और डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किया गया था। इस अवसर पर सावित्री बाई फुले विद्यापीठ के पत्रकारिता विभाग प्रमुख डॉ. संजय तांबट और पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष पांडुरंग सांडभोर का विशेष रूप से सत्कार किया गया।
टिप्पणियाँ