कठुआ। स्कूल में ब्लैकबोर्ड में जय श्रीराम लिखने पर दसवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। छात्र अस्पताल में भर्ती है, प्रिंसिपल मोहम्मद हाफिज और शिक्षक फारूक अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। स्कूली बच्चों ने कस्बे में रोष रैली निकाल प्रिंसिपल और लेक्चर को सस्पेंड करने की मांग रखी।
शनिवार को कठुआ जिले की पहाड़ी तहसील बनी स्कूल के एक छात्र ने ब्लैक बोर्ड पर जय श्रीराम लिखा था, जिसे देखकर स्कूल के प्रिंसिपल और लेक्चर ने छात्र की पिटाई कर दी। इसके बाद छात्र को बनी के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं स्थानीय लोगों और छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और बनी बसोली में जोरदार प्रदर्शन हुआ।
घायल युवक ने बताया कि उसने ब्लैक बोर्ड पर जय श्रीराम लिखा था तभी उसके प्रिंसिपल और लेक्चर ने देखा और उसे क्लास रूम में पीटा। इस घटना की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई जिसके बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिए। वही डीसी कठुआ ने भी इस मामले को लेकर लिखित में एक जांच के आदेश जारी किया और बाद में शिक्षक पर एफआइआर भी दर्ज की गई।
(इनपुट सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ