Punjab News: विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने मंगलवार रात रावी नदी के रास्ते पाकिस्तान से आई 41 किलो हेरोइन पकड़ कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। हेरोइन की खेप यह रणजोध सिंह के घर महिमद मंदरावाला गांव में दबाकर रखी गई थी। मुख्य आरोपी आज्ञापाल सिंह निवासी घुमराय और उसके दो साथियों रणजोध सिंह उर्फ राणा निवासी रमदास व संदीप सिंह उर्फ शेरा निवासी पंजगराइयां के पास से चार मोबाइल भी मिले हैं।
एसटीएफ के एआईजी मुख्तयार राय ने बताया कि मुख्य आरोपी आज्ञापाल सिंह पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में था। एसटीएफ को उसके पास खेप पहुंचने की सूचना मिली ही। बल के डीएसपी दविंदर महाजन के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने रमदास क्षेत्र में जाल बिछा कर पहले आज्ञापाल सिंह और इसके बाद उसके अन्य दोनों साथियों रणजोध राणा और संदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम ने रणजोध सिंह के घर में दबाकर रखी गई 41 किलो हेरोइन बरामद कर ली है।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि पाकिस्तानी तस्करों ने यह हेरोइन को 5-6 दिन पहले ही रावी नदी के रास्ते भारत भेजी थी, जहां से आरोपियों ने हेरोइन को बरामद किया। एआईजी मुख्तयार राय ने बताया कि आरोपी आज्ञापाल गिरोह का सरगना है, जिसके पाकिस्तान के तस्करों के साथ संबंध हैं। इसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान के तस्करों के नंबर मिले हैं, जो लगातार उनके संपर्क में हैं। पाक तस्करों की ओर से भारत भेजी गई हेरोइन को यह आगे सप्लाई करता है। राय ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
टिप्पणियाँ