नई दिल्ली | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी कैंपस में नवीन छात्रों और वर्तमान छात्रों को जागरूक करने के लिए ‘नो रैगिंग’ और ‘नो ईव टीजिंग’ सिग्नेचर कैंपेन चला रहा है। जिसमें अनेक छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों के लिए रैगिंग मुक्त एवं छात्राओं के लिए सुरक्षित कैंपस बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को एकजुट करना है। इस अभियान के दौरान अभाविप के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री व प्रदेश संगठन मंत्री राम कुमार ने छात्रों के साथ मिलकर हिस्सा लिया।
छात्राओं के लिए परिसर सुरक्षित हो, इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां कर रहा।रैगिंग न हो ,इसके विषय में अभाविप प्रशासन से नियमों में सख्ती बनाये रखने की मांग करती आयी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का मानना है की इन दोनों ही विषयों में हितधारक होने के साथ ही साथ छात्रों के बीच इस विषय में जागरूकता बहुत ही आवश्यक है। छात्रों के जागरूक होने से इस प्रकार की घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आएगी। इसी उद्देश्य से अभाविप यह अभियान विश्वविद्यालय कैंपस में करा रहा है।
अभाविप के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा, “रैगिंग के विरुद्ध एवं कैंपस में छात्राओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हो इसलिए अभाविप स्टूडेंट्स के बीच यह अभियान चला रहा है। मुख्य हितधारक होने के नाते छात्रों के द्वारा एंटी रैगिंग और एंटी ईव टीजिंग मुहीम चलाने से दिल्ली विश्वविद्यालय का वातावरण सुरक्षित एवं सकारात्मक बनाने के लिए स्टूडेंट्स एकजुट होंगे। आज इस मुहिम में छात्रों ने जिस तरह उत्साह के साथ हिस्सा लिया वह इस अभियान की सार्थकता का बड़ा प्रतीक है।
टिप्पणियाँ