आचार्य प्रमोद कृष्णम का गहलोत पर तीखा हमला, लिखा- ‘भ्रष्टाचार, लूट-खसोट और लाल डायरी…’

सीएम अशोक गहलोत की हालिया पोस्ट एक तस्वीर पर री-ट्वीट करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा है।

Published by
WEB DESK

जयपुर। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा कि “भ्रष्टाचार, बलात्कार ‘लूट खसोट’ और खनन, नासिर-जुनैद की हत्या ‘लाल डायरी’ और गमन।” मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हालिया पोस्ट एक तस्वीर पर बड़ा हमला बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस तस्वीर में अशोक गहलोत हवाई जहाज में बैठकर फाइल पढ़ते नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में सीएम ने लिखा था कि “अध्ययन, लेखन, मनन, 2030 का मिशन।” इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज करते हुए दोबारा ट्वीट कर लिखा कि “भ्रष्टाचार, बलात्कार, लूट खसोट और खनन, नासिर-जुनैद की हत्या, लाल डायरी और गमन।”

ये पहला मौका नहीं है जब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पायलट और गहलोत के बीच के बवाल के दौरान भी उन पर निशाना साधते हुए हमला किया था। इसमें उन्होंने गहलोत को सुझाव दिया था कि उनको बड़ा दिल दिखाना चाहिए और युवाओं को आगे आने का मौका देना चाहिए। इसके अलावा भी आचार्य प्रमोद ने श्रद्धा मर्डर केस मामले में गहलोत के बयान की कड़ी निंदा की थी। उस समय उन्होंने गहलोत के बयान को बेहद अफसोस जनक बताया। उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि उनका यह बयान अपराधियों के हौसले बढ़ाने वाला है।

गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को खासा पसंद करते हैं और कांग्रेस में प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाते हैं।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment