समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले युवक आकाश सैनी ने कहा है कि वह रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर आहत था। कुछ समय पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की चौपाई पर टिप्पणी की थी। उधर आकाश सैनी का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंकने के बाद आकाश सैनी के खिलाफ मुकदमा किया गया है। आकाश सैनी को जिस भी प्रकार की विधिक साहयता की जरूरत पड़ेगी। हिन्दू महासभा की तरफ से सहायता की जाएगी।
सोमवार को एक कार्यक्रम के शामिल होने स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जा रहे थे तभी आकाश सैनी नाम के युवक ने उनके ऊपर जूता फेंका। जूता फेंकने वाले युवक आकाश सैनी को सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। इस मारपीट के दौरान एक सिपाही ने उस युवक को बचाने की काफी कोशिश की, मगर सपा कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से उसकी पिटाई की। इसके बाद लखनऊ के विभूतिखंड थाने की पुलिस उस युवक को थाने ले गई।
गौरतलब है कि गत फरवरी माह में सोनभद्र जाते समय टेंगरा मोड़ के पास लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाए थे और वाहन पर स्याही फेंका था। उस समय स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उस समय स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर काले कपड़े फेंके गए थे। इस दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे थे। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को पीछे किया तब जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगे के लिए रवाना हो पाया था।
टिप्पणियाँ