बरेली। एक ही क्लास में पढ़ने वाले बच्चों में धार्मिक बहस से बरेली में आधी रात को माहौल गरमा गया। सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भीड़ ने थाना घेर लिया और पुलिस की मौजूदगी में पथराव किया। सीओ से धक्का-मुक्की भी की गई। कमिश्नर, आईजी के साथ डीएम-एसएसपी ने तुरंत विवादग्रस्त शीशगढ़ कस्बे में पहुंचकर सूझबूझ से हालात संभाले। मामले में दोनों पक्ष के एक-एक छात्र को हिरासत में लिया गया है, दोनों ही नाबालिग हैं। पुलिस प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, संवेदनशील शीशगढ़ कस्बे में रामलीला मैदान के पास रहने वाले मोबाइल डीलर का बेटा कक्षा 9 में पढ़ता है। डीलर के बेटे की उसी की क्लास में पढ़ने वाले दूसरे समुदाय के छात्र से विवाद की शुरूआत इंस्टाग्राम पर धार्मिक बहस से हुई थी। दूसरे समुदाय के लोगों ने मामले को तूल दे दिया, डीलर के बेटे के स्क्रीन शॉट वायरल कर दिए। देखते-देखते पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया और रात होते-होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुटकर थाने पहुंच गए। देर रात सैकड़ों की मुस्लिम भीड़ ने शीशगढ़ थाने का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया तो कई थानों की फोर्स के साथ सीओ बहेड़ी सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह पहुंचकर भीड़ को समझाने में जुट गए मगर लोग दूसरे पक्ष के छात्र की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
इसके बाद पुलिस जब छात्र को पकड़ने उसके घर गई तो पीछे से भीड़ वहां भी पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में ही छात्र के घर पर पथराव शुरू कर दिया गया। घर में घुसने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने रोका तो भीड़ ने सीओ के साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ को वहां से हटाया तो बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान में जमा हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच बरेली से लखनऊ-दिल्ली तक फोन घनघनाने लगे। सूचना पर आईजी जोन बरेली डॉ. राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभानु भारी पुलिस बल के साथ देर रात शीशगढ़ पहुंच गए। बवाल की आशंका से पीलीभीत जिले से भी फोर्स को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस टीमों ने भीड़ की मांग पर दूसरे पक्ष के छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर आधी रात को ही उसे हिरासत में लिया। साथ ही दूसरे छात्र को भी पकड़ लिया।
पुलिस की कार्रवाई का पता होने पर रात 12 बजे भीड़ शांत होकर रामलीला मैदान से हटी। घंटों कस्बे में अफरातफरी के हालात रहे। हर तरह सड़कों पर हंगामे के हालात दिखाई दिए। दहशत में लोग घरों में कैद नजर आए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीशगढ़ का माहौल अब शांत है। एहतियातन कस्बे में फोर्स तैनात की गई है। जिन लोगों ने प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया है कि दूसरे समुदाय के किशोर को भी पकड़ा गया है। उसने भी अनर्गल टिप्पणी की है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर भीड़ या किसी पुलिसकर्मी का दोष मिलता है, तो वह भी कार्रवाई से नहीं बच सकेगा।
टिप्पणियाँ