बरेली। कांवड़ यात्रा पर हमला के बाद बरेली का माहौल फिर बिगाड़ने का षडयंत्र सामने आया है। सोशल मीडिया पर ‘15 मिनट को पुलिस हटाने, फिर दम दिखाने ‘ जैसे भड़काऊ पोस्ट डालकर तनाव फैलाने वाली मुस्लिम टोली पुलिस के निशाने पर आ गई है। समाज में शत्रुता फैलाने को लेकर सद्दाम उर्फ नाजिम रजा सहित 8 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पुलिस सबकी तलाश में जुटी है।
बरेली में सोशल मीडिया पर सुनियोजित तरीके से इस तरह का भड़काऊ पोस्ट ऐसे वक्त में वायरल किया गया है, जब शहर के मुस्लिम बहुल इलाके में कांवड़ जत्थे पर पथराव की घटना हो चुकी है और एक ही जगह पर दो बार 23 जुलाई व 30 जुलाई को बवाल होने के बाद से प्रशासन ने विवादग्रस्त जोगी नवादा इलाके में पीएसी और आरएएफ तैनात कर रखी है। पुलिस के मुताबिक, भड़काऊ पोस्ट के जरिए माहौल बिगाड़ने की साजिश अब बरेली देहात के थाना हाफिजगंज इलाके में सामने आई है। इलाके के गांव कुंवरपुर बंजरिया में पिछले दिनों मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने वीडियो बनाए थे।
धार्मिक जुलूस के वीडयो एडिट कर उन पर भड़काऊ बातें लिखकर ट्ववीट के जरिए वायरल कर दी गईं। इससे समाज में आक्रोष की स्थिति बनने लगी। आपत्तिजनक पोस्ट सामने आते ही बरेली पुलिस का सोशल मीडिया सेल हरकत में आ गया और थाना हाफिजगंज पुलिस को कार्रवाई में जुटा दिया। पुलिस की जांच में पता लगा कि धार्मिक जुलूस के वीडियो पर भड़काऊ बातें लिखकर कुंवरपुर बंजरिया निवासी सद्दाम उर्फ नाजिम रजा पुत्र सत्तार ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था। इसके बाद गांव के उवैश पुत्र इकबाल, सोहिल पुत्र इसरार, मुस्तफा उर्फ मुन्ना पुत्र रफीक अहमद, अरमान पुत्र मोहम्मद जकी, ताहिर हुसैन पुत्र बुंदन, सलमान पुत्र इसरार और सलमान पुत्र सादिक ने सद़्दाम की आईडी से किए भड़काऊ पोस्ट को जमकर वायरल किया था।
पुलिस का कहना है कि मुस्लिम युवकों ने यह कृत्य एक वर्ग को दूसरे वर्ग के खिलाफ अपराध के लिए प्रेरित करने के मकसद से किया गया था। यह कार्य समाज के विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता उत्पन्न करने और आपसी सौहाद्र पर विपरीत असर डालने वाला है। थाना हाफिजगंज प्रभारी चेतराम वर्मा ने मीडिया को बताया कि मामले में शामिल सद़्दाम उर्फ नाजिम रजा सहित 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीमें अभियुक्तों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही सब सलाखों के पीछे नजर आएंगे। बता दें कि बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में पिछले दिनों मुस्लिम बहुल इलाके में कांवड़ जत्थे पर हमले के बाद से प्रशासन सतर्क है। फिर से बवाल की आशंका के चलते अभी भी विवादग्रस्त जोगी नवादा इलाके से कांवड़ यात्रा निकालने की हिन्दू पक्ष को अनुमति नहीं दी गई है।
टिप्पणियाँ