Hawaii Fire: हवाई के जंगल में चारों तरफ आग, लपटों की चपेट में आकर सब कुछ खाक, अब तक 93 मौतें

अमेरिका के प्रशांत महासागर के मध्य स्थित हवाई प्रांत के माउई में जंगल की आग विकराल होती जा रही है। इसे सदी का सबसे भयावह दावानल कहा जा रहा है।

Published by
WEB DESK

Hawaii Fire: संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत महासागर के मध्य स्थित हवाई प्रांत के माउई में जंगल की आग विकराल होती जा रही है। इस दावानल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। इसे सदी का सबसे भयावह दावानल कहा जा रहा है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। साथ ही यह सवाल भी उठाया गया है कि आग की लपटों में बुरी तरह झुलसे लोगों तक सरकारी मदद अभी तक नहीं पहुंची। इससे लोगों में नाराजगी है। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि शनिवार रात तक मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर 93 पहुंच गया। इसके और बढ़ने की आशंका है।

हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा है कि पश्चिमी माउई में लगभग 2,200 आवास जलकर राख हो गए। माउई में बिजली नहीं है। इस क्षेत्र में जीवित बचे तमाम लोग आपदा के मद्देनजर एक-दूसरे पर भरोसा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह हवाई में अब तक की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा है। गवर्नर ग्रीन ने कहा कि हम केवल इंतजार कर सकते हैं और उन लोगों की मदद कर सकते हैं जो जीवित हैं। अब हमारा ध्यान लोगों को जब भी संभव हो एकजुट करना, उन्हें आवास दिलाना और उन्हें स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी माउई में कम से सम 2,200 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिनमें से 86 प्रतिशत रिहायशी भवन हैं।

गवर्नर ग्रीन ने आगे कहा कि इस दावानल में लगभग छह अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है। ग्रीन और अन्य अधिकारियों के मुताबिक, अबतक 93 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

Share
Leave a Comment