मेरठ: सोतीगंज का कबाड़ बाजार बेशक बंद हो गया हो लेकिन वाहन चोर माफिया अभी भी सक्रिय हैं। एनसीआर से कार चुराने और उसे कबाड़ बाजार में बेचने वाले अपराधियों ने अपने ठिकाने बदल लिए हैं।
सोतीगंज के सबसे बड़े वाहन चोर कबाड़ी हाजी नईम गल्ला के साहबजादे फुरकान को परीक्षित गढ़ पुलिस ने एक घर में दबिश मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को फुरकान की पिछले एक साल से तलाश थी और वो अपने चाचा के घर छुपकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
थाना प्रभारी पंकज सिंह के मुताबिक 16 जून 2022 को एक कार चोरी के सिलसिले में तीन लोग पकड़े गए थे, जिन्होंने बताया था कि वो कार किसके इशारे पर चुराते और कहां बेचते थे, इस मामले में कुल दस लोग नामजद हुए थे। जिनमें मुख्य सरगना फुरकान था, जोकि कबाड़ माफिया, गैंगस्टर हाजी नईम गल्ला का पुत्र है।
इसकी तलाश में लगातार दबिश दी जाती रही अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस गैंग के अभी तक चार लोग पकड़े जा चुके हैं। जहां फुरकान रह रहा था, वो उसके चाचा का घर है चाचा और उसका पुत्र भी चोरी के वाहन काटने के गैंग में शामिल है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनसीआर से वाहन चोरी होकर अब मेरठ की तरफ नहीं बल्कि आसपास के कस्बों ग्रामीण इलाकों में जाकर काटे जा रहे हैं। जिनकी धरपकड़ के लिए अब पुलिस नए सिरे से रणनीति बना रही है।
टिप्पणियाँ