झूठी खबर फैलाने के लिए वामपंथी कार्यकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) से शिकायत की गई है। शिकायत देहरादून की गायिका शिकायना मुखिया के पिता ने दर्ज कराई है। दरअसल, प्रशांत भूषण ने गायिका पिता-पुत्री का एक वीडियो ट्वीट करते हुए उन्हें मणिपुर से जोड़ा था।
8 अगस्त 2023 को शिकायना के पिता ने प्रशांत भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि मेरी बेटी नाबालिग है। उन्हें उसके बारे में झूठे दावे करने से पहले थोड़ी पड़ताल करनी चाहिए थी। ये बिल्कुल ठीक नहीं है। एक पिता के नाते अपनी बेटी का नाम मणिपुर विवाद से जोड़े जाने से मैं चिंतित हूं।
6 अगस्त को प्रशांत भूषण और अन्य कांग्रेसी प्रमुखों ने पिता-पुत्री का वीडियो शेयर करते हुए झूठे दावे किए थे। इस वीडियो में पिता-पुत्री को गाते हुए देखा गया। इसको लेकर दावा किया गया था कि दोनों मणिपुर के अलग-अलग समुदाय से हैं। इनमें से एक कुकी और दूसरा मैतेई से है।
लेकिन ये वामपंथी प्रोपेगेंडे फैलाने वाले कुछ ही देर में बेनकाब हो गए। जब नाबालिग सिंगर ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि वह अपने पिता के साथ गा रही है और वे मणिपुर से नहीं हैं। उसने लिखा लिखा कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति विकास मुखिया और उनकी बेटी शिकायना मुखिया हैं। हम मणिपुर से नहीं हैं। न ही हमारा संबंध कुकी या मैतेई समुदाय से है। शिकायना ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में किए जा रहे दावे पूर्ण रूप से झूठे हैं।
इस मामले में विकास मुखिया ने ऑपइंडिया से बात करते हुए बताया कि झूठे दावों के साथ ट्वीट करने वाले वे पहले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि प्रशांत भूषण खुद एक वकील हैं। उनके सोशल मीडिया में बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। ऐसे में गलत दावा करने से पहले उन्हें तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए थी।
विकास मुखिया ने कहा कि मेरी बेटी नाबालिग है। अभी अपना करियर बना रही है। उसे अपने करियर में काफी आगे तक जाना है। उसके बारे में ऐसे झूठे दावे स्वीकार्य करने योग्य नहीं हैं। उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता है कि किस मंशा के साथ ऐसा किया गया लेकिन मणिपुर हिंसा के बीच उसका नाम इस तरह से लेने पर मैं बेहद चिंतित हूं। उन्होंने डर जताते हुए कहा कि मुझे इस बात का डर है कि वह अभी केवल 17 वर्ष की है और मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे में उसका नाम जोड़ा गया। जिसको लेकर इस वक्त मैं बहुत डरा हुआ हूं।
सिंगर के पिता ने आगे कहा कि इस घटना से पहले वे प्रशांत भूषण को नहीं जानते थे। ट्वीट वायरल होने के बाद उन्होंने भूषण के बारे में गूगल से जानकारी एकत्र की जिसके बाद उन्हें पता चला कि प्रशांत भूषण के कौन हैं ? उन्होंने बताया कि उनके जैसे वरिष्ठ वकील से इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
बतादें, उत्तराखंड के देहरादून की मशहूर सिंगर हैं शिकायना मुखिया जो 5 साल पहले टीवी रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ में नजर आईं थी। इस शो के बाद से उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं।
टिप्पणियाँ