देहरादून। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है। 17 अगस्त को नामांकन भरा जाएगा। 21 अगस्त को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। उसके बाद 5 सितंबर को मतदान और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे।
उत्तराखंड सरकार में परिवहन मंत्री रहे चंदन राम दास के निधन से बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हुई थी। इस सीट पर अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ते हुए चुनाव लड़ेंगी।
बागेश्वर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सक्रियता रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी यहां लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी उम्मीदवार उतरकर अपना रिहर्सल करेगी क्योंकि यह संसदीय सीट भी रिजर्व श्रेणी की है और वर्तमान में अजय टम्टा यहां से सांसद हैं।
टिप्पणियाँ